Jamshedpur Bhojpuriya Cricket League 2022 :बीसीएल टूर्नामेंट के फाइनल विजेता बनी सिटी स्पोर्टिंग टेल्को उप विजेता बनी मिस्टू 11 गोलमुरी
JAMSHEDPUR
मंगलवार को बी.सी.एल. सीजन 3 टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल मैच क्रमशः मिस्टू 11 और बीसीए के बीच खेला गया जिसे मिस्टू 11 ने आसानी से मैच जीत लिया वही दूसरे सेमीफाइनल मैच में एवरग्रीन और सिटी स्पोर्टिंग टेल्को के बीच खेला गया,जिसे सिटी स्पोर्टिंग टेल्को ने मैच जीत फाइनल में जगह बनाई और आधे घण्टे के लंच के बाद फाइनल मुकाबला हुआ दोनों टीमो के बीच जोरदार मुकाबला हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मिस्टू 11 ने 10 ओवर में 117 रन बनाकर आउट हो गई,जिसे सिटी स्पोर्टिंग टेल्को ने 8 ओवर 2 गेंद में ही 4 विकेट के नुकशान पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया , मैच में बेस्ट बॉलर बने कैंडी, वही बेस्ट बल्लेबाज बने विक्की तो बेस्ट टूर्नामेंट ऑफ द मैच बने जुनैद वही फाइनल मैन ऑफ द मैच बने विक्की ।
विजेता टीम को 51 हजार और ट्राफी वही उप विजेता को 25 हजार और ट्राफी पुरस्कार दिया गया, बेस्ट अम्पायर के पुरस्कार महेश और राज को दिया गया वही बेहतर कमेंट्री के लिये चाणक्य शाह को दिया गया ।
आज के इस आयोजन में बातौर अतिथि शहर के समाज सेवी विकाश सिंह,आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह,रत्नेश तिवारी,हरीश सिंह,रोकी सिंह जितेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अप्पू तिवारी जेपी सिंह,चितरंजन सिंह,आहुतोष सिंह,आयुष सिंह,ऋषव सिंह,राजू सिंह,अभिषेक सिंह,लखकी सिंह,अजय बेहरा,धीरज सिंह,अभिनव सिंह,नीतीश साही,राहुल कुमार,रघुबीर सिंह गोबिंदा समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।
Comments are closed.