JAMSHEDPUR -भारत बंद पूर्व संध्या पर निकलेगा विशाल मशाल जुलूस

200

27 सितंबर को किसानों के पक्ष में बंद का समर्थन करे जनता: भगवान सिंह

JAMSHEDPUR

किसान आंदोलन एकजुटता मंच सहित अन्य किसान बिल विरोधी पार्टियों और संस्थाओं ने 27 सितंबर को आहूत भारत बंद को लेकर कमर कस ली है। इस सिलसिले में भारत बंद पूर्व संध्या पर एक विशाल मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया है। इस बाबत शनिवार को किसान आंदोलन एकजुटता मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो में आयोजित की गयी थी जिसकी अध्यक्ष्ता भगवान सिंह ने की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि भारत बंद की पूर्व संध्या पर रविवार को एक विशाल मशाल जुलूस निकला जायेगा जो मानगो चौंक से होता हुआ मानगो हनुमान मंदिर तक जा कर फिर उसी मार्ग से वापस होता हुआ मानगो बाजार के घूमता हुआ पुनः मानगो चौंक पहुंच कर समाप्त हो जायेगा। बैठक में भगवान सिंह ने कहा की 27 सितम्बर भारत बंद के मद्देनज़र पूरी तैयारी कर ली गयी है। सोमवार को बंदी वाले दिन किसान आंदोलन एकजुटता मंच, बंद समर्थक व मानगो गुरुद्वारा के सभी सदस्य मानगो गुरुद्वारा में इकठ्ठा होंगे और वहीँ से मोटरसाइकिल से जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में बंद कराएँगे। दूसरी तरफ राजमार्ग को बंद कराने की जिम्मदारी रंजीत दीपक के माध्यम से मदन कुमार को दी गयी है। बैठक में गीता सुंडी, चंदना बनर्जी, सरफराज फैय्याज, सरबजीत सिंह, मनिंदर सिंह, अजित सिंह, जसवंत सिंह जस्सू, सुखदेव सिंह समेत अन्य शामिल हुए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More