Jamshedpur Alerts:एसडीएम धालभूम ने लगातार हो रही बारिश को लेकर बैठक कर सम्बंधित नगर निकाय, अंचल, थाना, जुस्को एवं सिविल डिफेंस को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश
जमशेदपुर ।
पूर्वी सिंहभूम जिला में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा ने बैठक कर नगर निकायों के पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, जुस्को तथा सिविल डिफेंस के प्रतिनिधि को जरूरी कदम उठाए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। आश्रय गृह चिन्हित करने के साथ साथ नदी के निचले इलाकों में पानी घुसने पर लोगों को सुरक्षित ऊंचे स्थानों में बने आश्रय गृह में भेजे जाने के लिए प्रेरित करने की बात कही गयी।
एसडीएम धालभूम द्वारा पर्याप्त संख्या में लाइफ सेविंग जैकेट, नाव, मेडिकल किट की तैयारी रखने का निर्देश दिया गया है। नदियों में जलस्तर बढ़ने की स्थिति मे लगातार माइकिंग कराये जाने, पदाधिकारियों को तटीय क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने का निदेश दिया गया है। तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दिये जा रहे दिशा निर्देशों का अनुपालन कर आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
Comments are closed.