JAMSHEDPUR -दस साल के अंतराल बाद कदमा गुरुद्वारा में हुआ नौजवान सभा का गठन गुरचरण सिंह बने प्रधान, गुरप्रीत सिंह महासचिव

JAMSHEDPUR
सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रयास से आखिरकार दस साल बाद कदमा गुरुद्वारा साहिब में सिख नौजवान सभा की यूनिट का गठन संभव हो पाया जिसमे सर्वसम्मति से गुरचरण सिंह को प्रधान, गुरप्रीत सिंह को महासचिव, हरदेव सिंह को मीत प्रधान व मनिंदर सिंह सैनी को कोषाध्यक्ष चुना गया।
मंगलवार को सेंट्रल सिख नौजवान सभा के अध्यक्ष सतबीर सिंह गोल्डू की अध्यक्षता में बैठक कदमा गुरुद्वारा साहिब में बुलायी गयी थी। बैठक में सर्वसम्मति से गुरचरण सिंह के नाम पर सभी उपस्थित लोगों ने सहमति देकर प्रधान पद पर आसीन कर दिया।
उपरांत चुनी गयी नयी टीम ने सेंट्रल सिख नौजवान सभा के सतबीर सिंह गोल्डू समेत जितेंदर सिंह शालू, सतविंदर सिंह व जगजीत सिंह जग्गी को सम्मानित किया।
सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोल्डू ने नयी कमिटी को शुभकामनाएं देते हुए कहा की वे आशा करते हैं कि नयी कमिटी पूरी शिद्दत के साथ सेवा कर सिख कौम का नाम रोशन करेगी।
कदमा सिख नौजवान सभा की नयी टीम इस प्रकार है: गुरचरण सिंह (प्रधान), हरदेव सिंह (मीत प्रधान), गुरप्रीत सिंह (महासचिव), मनिंदर सिंह नागी (संयुक्त सचिव), मनिंदर सिंह सैनी (कोषाध्यक्ष), गुरुप्रकाश सिंह, गुरप्रीत सिंह हैप्पी, जगजीत सिंह जुगती, सतनाम सिंह, जसप्रीत सिंह शैली, मनप्रीत सिंह भाटीया, सुखवीर सिंह, दीप सिंह, सुखप्रीत सिंह (सभी सदस्य)।
Comments are closed.