जमशेदपुर – आदित्यपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल इन दिनों सफेद हाथी साबित हो रहा है. कोल्हान के तीनों जिलों के मरीजों के इलाज का भार इस अस्पताल पर है. लेकिन सुविधाएं नगण्य हैं. यहां तक की अस्पताल में एक अदद अल्ट्रासाउंड मशीन तक नहीं है. मरीजों को बाहर जाकर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता है. उक्त आऱोप झारखंड मजदूर यूनियन ने लगाया है. इस संबंध में यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज अस्पताल के अधीक्षक से मुलाकात की तथा अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने की मांग की. इस दौरान ईएसआईसी झारखंड प्रमुख के नाम एक मांग पत्र सौंपा. यूनिय़न के केन्द्रीय सचिव राजेश सामंत ने बताया कि ईएसआईसी अस्पताल पर कोल्हान के तीनों जिलों के मजदूरों के इलाज की जिम्मेदारी है. लेकिन पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को बाहर में इलाज कराना पड़ता है. यहां तक की अस्पताल में हड्डी के ऑपरेशन के लिए पर्याप्त सुविधआ और अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था नहीं है. गरीब मजदूर इलाज के लिए ईएसआई में पैसा कटवाते हैं उसके बावजूद इलाज के लिए उन लोग को दर-दर भटकना पड़ रहा है. ईएसआईसी के आदित्यपुर प्रबंधन से बात करने पर मजदूरों से सीधे मुंह बात नहीं की जाती है उल्टा मजदूरों को डांट-डपट कर सरकारी अस्पतालों में एडमिट होने के लिए कहा जाता हैं. उन्होंने झारखंड प्रमुख से अस्पताल सुविधाएं बहाल करने तथा स्थानीय प्रबंधन एवं कर्मचारियों के व्यवहार में सुधार लाने का निर्देश देने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के केंद्रीय सदस्य भूपति सरदार, बहादुर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष छोटे सरदार, प्रखंड उपाध्यक्ष किसनों हेंब्रम आदि शामिल थे.
Comments are closed.