जमशेदपुर।
साकची थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार की रात के साढे नौ बजे के लगभग एक एबूलेंस अनियत्रित होकर दुकान से जा टकराई। इस दौरान दुकान के बाहर रखे फ्रिज क्षतिग्रस्त हो गाय़ा। हालाकि घटना के समय भीड़ नही होने के कारण कोई इसके चपेट में नही आया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी अनुसार साकची थाना क्षेत्र अन्तर्गत जुबली पार्क के गेट के समीप अभिषेक जुबली दुकान के पास लीली फाउंडेशन की एबूलेंस खड़ी थी। कुछ देर के बाद एबूलेंस चालक ने गाड़ी को बैक करने लगा। लेकिन बैक करने के जगह एबुलेस काफी तेज गति से आगे से निकलते हुए दुकान के बाहक रखे फ्रीज को तोड़ते हुए नली में जा गिरा। हालाकि रात होने के कारण ज्यादा भीड़ नही थी। इस कारण कोई बड़ा हादसा टल गया । बताया जाता है कि एबूलेंस चालक नशा में था।
Comments are closed.