JAMSHEDPUR-मानगो चौपाल में बोले भगवान सिंह “27 सितम्बर को बंद सफल कर सरकार को आईना दिखाये जनता”

99
AD POST

JAMSHEDPUR।
केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के समर्थन में लगी चौपाल में आंदोलनकारी फिर सरकार के विरुद्ध एकस्वर में खड़े दिखे।
शनिवार को गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो व किसान आंदोलन एकजुटता मंच के तत्वावधान में चौपाल मानगो मुंशी मोहल्ला के नजदीक गोलचक्कर पर आयोजित की गई थी।
गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो के प्रधान भगवान सिंह ने एक बार फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब देश की जनता केंद्र सरकार के असंवेदनशील रवैय्ये को बर्दाश्त नही करेगी क्योंकि बर्दाश्त की भी कोई सीमा होती है। उन्होंने जमशेदपुर और पूरे झारखंड की जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता 27 सितंबर को आहूत भारत बंद को सफल कर सरकार को उसकी करनी का आईना दिखाये।
किसान आंदोलन एकजुटता मंच के सुमित रॉय ने कहा कि यह किसानों की हत्यारी सरकार है। किसानों की इस स्थिति के लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार जिम्मेदार है।
चौपाल में रिंकी कुमारी, चंदना बनर्जी, दीपक रंजीत व के सी मार्डी ने भी सम्बोधित किया। मंच का संचालन जसवंत सिंह जस्सू ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मनदीप सिंह ने किया।
चौपाल में स्वर्ण सिंह, दर्शन सिंह, सरबजीत सिंह,अजित तिर्की, विक्रम कुमार, गौतम कुमार, इकबाल सिंह, डॉ कवींद्र, हीरा सिंह, सिया शरण, सुखवंत सिंह, मनिंदर सिंह, जसबीर सिंह व सुखविंदर सिंह समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर चौपाल को सफल बनाया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More