JAMSHEDPUR -भाजमो अनुसूचित जाति मोर्चा जमशेदपुर महानगर जिलाअध्य्क्ष राजेश मुखी ने पूर्वी विधानसभा के विभिन्न मंडल अध्यक्षों की घोषणा की
JAMSHEDPUR
भारतीय जनतंत्र अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने पूर्वी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मंडल अध्यक्षों की घोषणा की । भाजमो जिला कार्यालय साकची में मोर्चा ने बैठक आयोजित कर नए अध्यक्षों को माला पहनाकर मोर्चा में दाइत्व प्रदान किया। बैठक में मुख्य रूप से भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव श्रीवास्तव और मोर्चा के प्रभारी व भाजमो जिला उपाध्यक्ष भास्कर मुखी उपस्थित थे । मंडल अध्यक्षों में सिदगोड़ा जितेंद्र सुनानी, लक्ष्मी नगर बलदेव रजक, साकची (पूर्वी) राज मुखी, बर्मामाइन्स विक्की मुखी, टेल्को सुनील राम को मनोनीत किया गया । इस अवसर पर मोर्चा के महासचिव चेतन मुखी व अविनाश मुखी ने सभी को बधाई देते हुए माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया और सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया गया की अपने-अपने क्षेत्रों में नशीले पदार्थों के विरोध में जोर-शोर से अभियान चलाए और युवाओं को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लें । सुबोध श्रीवास्तव ने सभी नए अध्यक्षों का अभिनंदन किया और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने का आवाह्न किया । इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिला मंत्री राजेश कुमार झा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, प्रवक्ता आकाश शाह एवं अन्य उपस्थित थे ।
Comments are closed.