जमशेदपुर -भोजपुरीया क्रिकेट लीग के ग्रुप-बी में वॉरियर्स, शौर्य, जेएससीसी और साईं स्पोर्टिंगस ने जीते अपने मैच
जमशेदपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ़िट इंडिया मुहिम से प्रेरित होकर शहर के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को सुअवसर प्रदान करने के उद्देश्य से भोजपुरिया क्रिकेट लीग का आयोजन हो रहा है। सामाजिक संस्था भोजपुरी नवचेतना मंच के तत्वावधान में आयोजित इस दे-दनादन क्रिकेट प्रारूप में स्थानीय युवा खिलाड़ियों की हुनर देखते ही बन रही है। आठ ओवरों के इस क्रिकेट प्रारूपों में टीमों द्वारा चौके-छक्कों की बरसात हो रही है। सोमवार को गोलमुरी के केबल वेलफेयर क्रिकेट मैदान में भोजपुरीया क्रिकेट लीग के ग्रुप-बी में आठ टीमों के बीच चार मैच संपन्न हुए। सोमवार के सभी मैचों रोमांचित करने वाले थें। सभी टीमों में चौके-छक्कों से स्कोर बढ़ाने ही होड़ मची हुई थी। वहीं दूसरी ओर गेंदबाजी कर रही टीमें के कई गेंदबाज कम से कम रन ख़र्चने की रणनीति से सधी लाइन लेंथ से ओवर पूरा करते दिखें। ग्रुप बी का पहला मुकाबला बजरंग वॉरियर्स और सेवन स्टार के टीमों के मध्य खेली गयी। इसमें बजरंग वॉरियर्स की टीम विजयी रही। टीम की ओर से बल्लेबाज हीटर कुमार ने अठारह गेंदों पर तीन छक्कों और एक चौके की मदद से सबसे अधिक तीस रन बनाये। ग्रुप की दूसरी मैच जमशेदपुर की शौर्य एकादश और कश्मीरी युवाओं की टीम धमाका इलेवन के टीमों के बीच खेली गयी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कश्मीरी युवाओं की टीम धमाका इलेवन ने शौर्य एकादश को 84 रन का लक्ष्य दिया। बल्लेबाज राहुल कुमार के पंद्रह गेंदों पर 39 रनों की विस्फोटक पारी के बदौलत आसानी से जीत हासिल कर लिया। ग्रूप का तीसरा मैच जेएससीसी इलेवन और मिश्टु इलेवन के बीच खेला गया। इसमें जेएससीसी इलेवन की टीम ने आसान जीत हासिल कर लिया। 93 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेएससीसी टीम की ओर सुनील ने दस गेंदों पर ताबड़तोड़ पाँच छक्के की मदद से 33 रन बनाए। ग्रूप-बी की आख़िरी लीग मैच साईं स्पोर्टिंग और केबल बॉयज क्लब की टीमों के मध्य खेली गयी। इसमें साईं स्पोर्टिंग क्लब विजयी रही। केबल बॉयज क्लब ने साईं स्पोर्टिंग को 81 रनों के लक्ष्य दिया था। ओपनर बल्लेबाज दीना कुमार की आक्रामक बल्लेबाजी के बूते महज़ चार ओवरों में ही साईं स्पोर्टिंग की टीम ने लक्ष्य का पीछा कर लिया। मैचों के दौरान अंपायरिंग जेपी सिंह, मनोज श्रीवास्तव, अजित कुमार ने किया तथा कमेंट्री की भूमिका चाणक्य शाह, अजमल, तनवीर अहसन ने निभाई।
● मंगलवार को होने वाले मुक़ाबले
– केटीएम एकादश बनाम क्लासिक टेल्को
– एकलव्य एकादश बनाम कोनिका इलेवेन
– राही ए बनाम मिश्टु इलेवेन ए
– मनिफिट स्पोर्टिंग बनाम राइज़िंग जायंट्स।
● आयोजन में इनका रहा सहयोग
भोजपुरीया क्रिकेट लीग के पहले दिन के आयोजन में अप्पू तिवारी, जयप्रकाश सिंह, रत्नेश सिंह, अंकित आनंद, धीरज गुप्ता, अजमल, राजू , ख़ुर्शीद, राहुल मित्रा, अजय बेहरा, मनोज श्रीवास्तव, सचिन, चितरंजन सिंह, भरत समेत अन्य का योगदान रहा।
Comments are closed.