जमशेदपुर।
पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में माॅर्निंग वाॅक प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुये एवं माॅर्निंग वाॅक करने वालों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में आये हुये सभी लोगों ने सरयू राय को समर्थन देने की एक स्वर में घोषणा की। इसके बाद सरयू राय ने आज शांति वैली, कुम्हारपारा, गांधी आश्रम, कंचन नगर, इस्पलांट बस्ती, 10 नं जोन बिरसानगर, गढ़ाबासा, सिदगोड़ा इत्यादि क्षेत्रों में पदयात्रा सह जनसंपर्क कर स्थानीय लोगों की समस्या जानी। बस्ती के लोगों ने मालिकाना हक दिलाने संबंधी एक मांगपत्र सौंपा। सरयू राय ने बस्तिवासियों को कहा है कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेघरों को घर देते है, प्रधानमंत्री आवास योजना चलाते हैं, लोगों के आंखों में सपने सजाते हैं और ठीक इसके विपरीत भ्रष्टाचारी व अत्याचारी मुख्यमंत्री रघुवर दास घर तोड़ कर लोगों को सड़क पर लाने का काम करते हैं और लोगों की आंखों में आंसू डालने का काम करते हैं। बेशर्म और धोखेबाज की तरह कहते फिर रहें हैं कि उन्होंने कभी भी मालिकाना हक का वादा नहीं किया। सरयू राय ने आज गुड़िया मैदान में अपने कार्यालय का उदघाटन किया तथा टेल्को स्थित संडे मार्केट में एक जनसभा को संबोधित किया। इस सभा में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे तथा सरयू राय का संबोधन सुनने को व्याकुल थे। कार्यालय उदघाटन एवं पदयात्रा कार्यक्रम में संदीप सामंता, दिलीप झा, दुर्गा राम, प्रसाद राव, अमूल्य कर्मकार, राजेश चैधरी, कंचन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.