● जनसंपर्क के दौरान पटमदा में किसानों के बीच पहुँचें भाजपा प्रत्याशी मुचिराम बाउरी
– कृषि उत्पादों को उचित मूल्य और पटमदा में बड़ी मंडी तैयार करना प्राथमिकताओं में शामिल : मुचिराम
– किसानों के लिए मोदी सरकार गंभीर, किसान पुत्र पर भाजपा ने जताया भरोसा : मुचिराम
भारतीय जनता पार्टी ने जुगसलाई विधानसभा सीट पर कमल खिलाने के लिए ज़ोरदार अभियान शुरू कर दिया है। जुगसलाई विस के भाजपा उम्मीदवार मुचिराम बाउरी ने शुक्रवार को पटमदा, चुड़दा, बाँसगड़, काटींग में पदयात्रा कर सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से घर-घर दस्तक देकर मोदी सरकार और रघुवर सरकार द्वारा किये गए विकासोन्मुख कार्यों के आधार पर जीत के लिए आशीर्वाद माँगा। इस दौरान बुजुर्गों ने बड़े आत्मीयता से मुचिराम को विजयी भवः का आशीष भी दिया। जनसंपर्क के बीच मुचिराम बाउरी पटमदा के खेतों में किसानों तक भी पहुँचें। यहाँ उन्होंने फ़ूल गोभी की खेती कर रहे किसानों से मिलकर भाजपा के पक्ष में वोट का आग्रह किया। ग्रामीणों में भाजपा के प्रति उत्साह देखने को मिल रही है। मुचिराम स्वयं किसान परिवार से हैं। पिता संग अक्सर खेतों में कृषि कार्य करतें है। ऐसे में किसानों के समक्ष उतपन्न समस्याओं का उन्हें नज़दीक से अनुभव है। मुचिराम बाउरी को महानगर भाजपा द्वारा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी बनाया गया है। जनसम्पर्क के दौरान भाजपा के जुगसलाई विधानसभा प्रत्याशी मुचिराम बाउरी ने कहा कि अबकी जुगसलाई में परिवर्तन निश्चित है। पिछले पाँच सालों में डबल इंजन की सरकारों ने गरीबों और किसानों के जीवन स्तर में कई बदलाव लाएं है। किसानों के लिए भाजपा सर्वदा प्रतिबद्ध है। किसान के पुत्र पर पार्टी ने भरोसा जताकर एक अवसर प्रदान किया है। मुचिराम ने कहा कि जनता सेवा का अवसर देगी तो पटमदा, कमलपुर और ग्रामीण किसानों के उत्पादों को उचित मूल्य दिलाने की दिशा में प्रतिबद्धता से प्रयास करेंगे। बड़ी हाट मंडी बनवाकर किसानों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे।
Comments are closed.