
जमशेदपुर।लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर व्रतधारियों के लिए सामाजिक संस्था ” संकल्प एवं निर्माण ” द्वारा शुक्रवार को चंद्रमोहन कॉम्प्लेक्स, उलियान मोर नियर शीतला मन्दिर,कदमा में निःशुल्क सूप व फल सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में संकल्प एवं निर्माण संस्था के सदस्यों की एक बैठक कदमा भाटिया बस्ती परिसर में आयोजित की गई।
संस्था के महासचिव सुनील प्रसाद ने बताया कि संस्था विगत 3 वर्षों से अपने इस सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते आ रही है। कदमा एवं आसपास के क्षेत्रों के जरूरतमंद लोग इस शिविर में आकर निशुल्क सूप एवं फल सामग्री लेते हैं। संस्था इस बार 501 सुप सह फल सामग्री का वितरण करने जा रही है। दिनांक 01/11/2019 को प्रातः 10:30 बजे से इस शिविर के माध्यम से सैकड़ों लोगों के बीच सुप एवं फल सामग्री वितरण का किया जाएगा।

इस आयोजन में संस्था के संजय सिंह, राजीव भुईया, रबिश कुमार, विकाश त्रिपाठी, रमेश बास्के, रमेश शर्मा, सोनू सोनकर, आकाश, सुरेंन्दर सिन्हा, वेंकट राव, कमलेश, विकाश यादव सहित सभी सदस्य तन मन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए है ।
