
जमशेदपुर.
झारखंड के इतिहास में पहली बार किसी राजनेता द्वारा अपनी ही पार्टी के राज्य प्रभारी को पत्रकारहित में ज्ञापन सौंपा है.यह वाक्या आज का है जब जमशेदपुर में एलकोर होटल के बाहर धर्मेंद्र सोनकर (कोल्हान प्रभारी ओबीसी मोर्चा)अपने डेढ़ सौ समर्थकों के साथ अचानक राज्य प्रभारी आरपीएन सिंह का स्वागत करने पहुंचे.स्वागत करने के बाद उन्होंने अपने लेटर पैड पर राज्य की पत्रकारों की समस्या और उनके निदान के लिए राज्य प्रभारी को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने हेतु कई मांगे रखीं. इस संदर्भ में धर्मेंद्र सोनकर ने बताया कि सभी पार्टियां जनहित के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ती हैं जोकि होना भी चाहिए,लेकिन पत्रकारों की समस्या पर कोई भी राजनीतिक दल ध्यान नहीं देता. मेरा यह मानना है कि जब तक पत्रकार समस्या से ग्रसित रहेगा तब तक स्वस्थ और मजबूत समाज की स्थापना हो ही नहीं सकती.इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैंने आज राज्य प्रभारी आरपीएन सिंह को कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में पत्रकारों के लिए पेंशन,आवास और सुरक्षा कानून महागठबंधन की सरकार बनने पर लागू करने हेतु मांग पत्र सौंपा है.जिस पर राज्य प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में इस बार पत्रकार सुरक्षा कानून और अन्य सुविधाएं प्राथमिकता के साथ शामिल की जाएंगी. श्री सोनकर ने कहा कि आज पूरे देश में पत्रकार अपने आपको जरूर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं इसलिए देश भर में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर विभिन्न संगठन सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और इस मांग में सभी राजनीतिक पार्टियों को भी एक कदम मिलाकर चलना चाहिए.
Comments are closed.