रवि कुमार झा,जमशेदपुर,10 जुलाई
जमशेदपुर पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रो से तीन अपराधियो को पकङने में सफलता प्राप्त की है हालाकि इस दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा ।इस संबध मे जिला के एसएसपी अमोल बी होमकर ने बताया कि बुधवार के पुलिस को मानगो थाना में एक व्यासायी सुचना दी कि उससे के फोन में दस लाख रुपया रंगदारी की माग अज्ञात अपराधियो के द्वारा किया जा रहा है। नही देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे इस संबध मे कई बार एसएमएस भी आ रहे इस मामले को जिला पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है।मानगो थाना प्रभारी के नेतृत्व में फोन के लोकेशन के आधार पर आजादनगर थाना क्षेत्र में ओल्ड पुरुलिया रोड के रोड नम्बर -20 से मो ऱफीक खान को पकङा पकङने के समय उसके पास जिस मोबाईल से धमकी दिया गया था उसे भी जब्त किया गया ।उससे पुछताछ के आधार पर आजादनगर थाना क्षेत्र के रोङ नम्बर-32 से गुलजार अहमद उर्फ सज्जाद अंसारी को गिरफ्फतार कर लिया गया ।एसएसपी ने बताया कि से गुलजार अहमद उर्फ सज्जाद अंसारी उस व्यासाय़ी के यहाँ चालक का काम करता था और उसी मे इसका सुत्र अपने दोस्त के साथ मिलकर किया था ।एसएसपी ने कहा इस मामले का खुलासा पुलिस ने 48 घंटे के अंदर कर दिया ।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली कदमा के भाटिया पार्क के दो युवक जुटे है और आदित्यपुर से घर की जानेवाले के किसी व्यावासाय़ी को लुटने का योजना बना रहे है इसी आधार पर पुलिस वहाँ पहुँची पुलिस के देखकर एक युवक वहाँ से भागने में सफल रहा ।पुछताछ में उसने बताया कि वह आदित्यपुर के भाटिया पार्क के स्थित मैरिन ड्राईब के पास पुलिया के व्यावासायी की लुटने का योजना बनाई थी ।उसकी पहचान आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र के कृष्णापुर के रहनेवाले सुरेश अधिकारी के रुप में की गई उसके पास से एक देशी लोडेड पिस्तोल के साथ एक जिंदा कारतुस बरामद किया गया है ।पुछताछ में उसने बताया कि उसके साथ विकास दास नाम का अपराधी भी था जो भागने में सफल रहा फिलहाल पुलिस उसे पकङने के लिए जगह जगह छापामारी कर रही है।
Comments are closed.