अटल जी का व्यक्तित्व हमेशा ही मुझे उर्जा प्रदान करता है-काले
जमशेदपुर।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रथम पुण्यतिथि पर झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले neअपने कार्यालय पर एक महती श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री NE जनसंघ काल के कार्यकर्ता जय नारायण सिंह , आई डी दुबे,प्रमिला शर्मा,जे एन सिंह,रामरेखा सिंह,पंडित ब्रजराज मिश्रा,सुरेन्द्रनाथ मिश्रा,के के प्रसाद,बी पी सिंह,हरेन्द्र पांडेय,कृष्णनंदन सिंह,पी एन पांडेय,गजेन्द्र सिंह,असीम पाठक,पुर्व सैनिक वरुण कुमार,सतीश सिंह,राजन सिंह,झा जी,प्रभुनाथ ओझा,मनमोहन जी , रामकेवल मिश्रा , संत लाल पाठक sahit जनसंघ काल के वरीय कार्यकर्ता एवं कुछ अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अपने करकमलों द्वारा साॅल ओढाकर सम्मानित किया
इस श्रद्धांजलि सभा के दौरान काले ने कहा कि मेरे परिवार में दूर दूर तक कोई भी राजनीति में नहीं है मै अटल जी से प्रेरणा लेकर ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ उनका व्यक्तित्व,कविताएं व जीवन काल हमेशा ही मुझे उर्जा प्रदान करता है
इस सभा के दौरान मंत्री सरयू राय ने श्रद्धेय अटल जी के कार्यकाल में उनके साथ बिताये पूराने दिनों को याद करते हुए कहा कि अटल जी ने अपने कार्यकाल में परमाणु परीक्षण करके पूरी दुनिया के सामने मजबूत भारत को पेश किया l वें एक दृढ निश्चय संकल्प को लेकर एक नए भारत का निर्माण करना चाहते थे जो कि नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में संपन्न हुआ
कार्यकताओं को जयनारायण सिंह , हरेन्द्र सिंह एवं रामकेवल मिश्रा ने भी सम्बोधित किया । धन्यवाद ज्ञापन राजन सिंह ने किया एवं मंच संचालन धनुर्धर त्रिपाठी ने किया।
इस कार्यक्रम में स्वाति मित्रा,सीमा जयसवाल,अंजना कुमारी,सुखविंदर सिंह निक्कू,अखिलेश पांडेय,जूगुन पांडेय,महेश मिश्रा,किशोर ओझा,प्रिंस सिंह,बिभास मजूमदार,दीपक कुमार,बिनोद उमंग,रंजीत कुमार,अभिषेक पांडेय,सचिन शर्मा, सूरज, सागर,मोहन,बबलू व अन्य सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ता शामिल हुए
Comments are closed.