#भेद भाव,अशिक्षा व भष्ट्राचार मुक्त भारत होगा तब जाकर सही मायने में हम आजाद होंगे-काले
73वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने अपने कार्यालय सहित शहर के कई स्थानों पर तिरंगा फहराया
जमशेदपुर।झंङोतोलन करने के उपरांत काले ने कहा आज हम अपने चारों ओर देखते हैं तो आज के युवा बेरोजगारी,नशाखोरी के शिकार हैं तो कहीं बुजुर्ग भुखमरी,गरीबी,बदहाली या अस्वस्था के शिकार हैं तो कहीं महिलाए समाज के नियमों,कृप्रथा,बलात्कारीयो की शिकार हैं तो कहीं बच्चे अशिक्षा,कुपोषण,अस्वच्छता के शिकार हैं इस देश की आजादी के लिए अनेक वीर बलिदानीयो ने शहादत दी उन्होंने एक ऐसे भारत की कल्पना की थी जहां जात-पात उंच-नीच ना हो,अशिक्षा ना हो, अस्वच्छता ना हो,अस्वस्था ना हो,भष्ट्राचार ना हो अगर हम सब उनके इन सपनों को साकार करते हैं तब जाकर सही मायने में हम आजादी के हकदार हैं
झंङोतोलन आयोजित स्थल में साईं सरस्वती विद्यालय बिरसानगर जोन नं 6 में …,सिदगोङा बाजार में सूरज साह,कृष्णा मोहन,सूरज सिंह,विशाल कुमार,राॅनी भौमिक,हेमंत मैथी,भुईयाङीह नंदनगर में मुकुंद,आलोक पौद्वार,नितीश शर्मा,मिखिल शर्मा,संजू महतो,पिन्टु प्रमाणिक,टुईलाङुगरी में राकेश मुखी,पिन्टु साव,अभिषेक पांडेय,भालूबासा जम्बू अखाड़ा में बंटी सिंह,बीरेन्द्र चौधरी,रणबीर मंडल,राज साह,विशु,रवि,बापी,साकची मिनी बस स्टैंड में … , साकची , गोलमूरी आदि अन्य लोग इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में सक्रिय रहे
इसके अलावा नमन कार्यालय में वरूण कुमार,राजीव कुमार,पी एन पांडेय,सुखविंदर सिंह निक्कू,महेन्द्र सिंह,संतलाल पाठक,रामकेवल मिश्रा,जोगींदर सिंह जोगी, पर्मीला शर्मा,स्वाति मित्रा,रेणु शर्मा,स्वेता कुमारी,किरण सिंह,अंजना कुमारी,सीमा जयसवाल व शहर के विभिन्न संगठनों के सदस्य, कई गणमान्य नागरिकों के अलावा अखिलेश पांडेय,जूगुन पांडेय,पप्पू राव,नवीन तिवारी,प्रिंस सिंह,बिभास मजूमदार,अशरफ अली अंसारी,नंद किशोर मुङां,रंजीत कुमार,राज पासवान,शेखर मुखी,धीरज चौधरी,परम,सागर,सूरज,विक्की,मोहन,दर्शन,साहिल,राहुल,रामा, अनुज व अन्य सैकड़ों नमन के सदस्यगणों की उपस्थिति में इस राष्ट्रीय पर्व को उत्साह,उमंग व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया
Comments are closed.