
जमशेदपुर। साईबर अपराधी के शिकार बडे अधिकारी भी होने लगे है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के सतना के डी एम डॉ. सत्येन्द्र नाथ सिंह जुड़ा हुआ है। हालाकि डी एम ने इस मामले में खुद तप्तरता पूर्वक इस मामले को गंभीरता से ली और मामला दर्ज कराया।उसके बाद सतना पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस के सहयोग से चार साईबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। वैसे इस मामले में घनबाद से एक और बंगाल के पुरुलिया से एक को गिरफ्तार किया है।हालाकि पकड़े गए अपराधियों का सरगना फरार है जिसे पकड़ने के लिए एम पी के सतना पुलिस की टीम बिहार गई हुई है।
.एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि इनलोगों ने सतना के डीएम का पर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और उनके दोस्तों- परिचितों से बातचीत शुरू की. परिचितों ने डीएम समझकर सब कुछ शेयर करना शुरू किया। इसी बीच डीएम के फर्जी अकाउंट से बीस हजार की मांग की जाने लगी जिसकी सूचना मिलने पर डीएम ने मामला दर्ज कराया। जमशेदपुर से गिरफ्तार चारों अपराधियों में से पुष्पाकर आर्या के अकाउंट में धोखाधड़ी के पैसे डलवाए गए हैं।एस एस पी ने कहा कि डीएम को उनके किसी परिचित से सूचना मिली कि उनके अकाउंट से बीस हजार रूपये की मांग की जा रही है ।तब उनका माथा ठनका. हालांकि उनके कई परिचित नहीं समझ पाए और इसी तरह उनके साथ बीस हजार की धोखाधड़ी हो गई। आगे और भी इसे लगातार जारी रखा जाता ।लेकिन ऐन वक्त पर डीएम को सूचना मिली और माजरा समझ आ गया। उन्होने बताया कि पकड़े गए चार अपराधियों में से सोनारी के पुष्पाकर आर्या के अकाउंट का इस्तेमाल साईबर क्राईम से मिले पैसों के लिए हुआ, उसके अलावा साईबर क्राईम में आर्या की भूमिका नहीं पाई गई है। उसके अकाउंट में बीस हजार आए थे। जिसमें से उसने चेक से पंद्रह हजार निकाले थे.। कदमा थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनी स्पेशल टीम ने इस मामले को लेकर ये गिरफ्तारियां की।वहीं सतना पुलिस ने धनबाद और बंगाल जाकर वहां की पुलिस की मदद से दो अन्य गिरफ्तारियां की. इस तरह कुल मिलाकर इस मामले में 6 गिरफ्तारियां हुईं हैं और इन सबको लेकर सतना पुलिस मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गई है।जमशेदपुर से गिरफ्तार चार अपराधियों में से दो जमशेदपुर के और दो जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के हैं।
Bite- अनुप बिरथरे,एस एस पी,जमशेदपुर