जमशेदपुर।
जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बीते सप्ताह संपन्न हुए अंतर स्कूल आर्चरी टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार से मुलाक़ात किया। अपने आवासीय कार्यालय पर दिनेश कुमार ने आर्चरी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और मिठाई ख़िलाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए। उक्त सभी खिलाड़ी बर्मामाइंस आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर से जुड़े हैं। विदित हो कि दिनेश कुमार उक्त सेंटर के अध्यक्ष होने के साथ ही पूर्वी सिंहभूम आर्चरी एसोसिएशन के भी अध्यक्ष हैं। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। ज्ञातव्य हो कि अंतर स्कूल आर्चरी टूर्नामेंट में बर्मामाइंस आर्चरी सेंटर के जिज्ञान कुमार ने कांस्य, सोनी रानी गिरी ने स्वर्ण और शिवेश्वर मुंडा ने रजत पदक अपने-अपने वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन कर जीता था। मौके पर कोच चिंका कुमारी एवं सचिन गुंदुआ मौजूद थे।
Comments are closed.