जमशेदपुर। ।
गैर कम्पनी क्षेत्रों में घरेलु बिजली फीडर से जिन औद्योगिक इकाइयों को बिजली का कनेक्शन दिया गया था। उन उद्योगों का कनेक्शन काटने के कार्य पूरा हो गया है। अब कदमा सोनारी और मानगो में बिजली पहुँचाने वाले घरेलु फीडर से उद्योगों को बिजली देने वाले सभी कनेक्शन काट दिये गये हैं। यह जानकारी विद्युत मुख्यालय, रांची से व्हाट्सएप पर मंत्री सरयू राय को भेजी गयी है। सरयू राय ने भरोसा जताया है कि अब कदमा, सोनारी तथा मानगो के गैर कम्पनी इलाकों में बिजली की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए। जमशेदपुर के विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि विद्युत आपूर्ति के दौरान वोल्टेज में होने वाले उतार चढ़ाव, बिजली की ट्रिपिंग खत्म होनी चाहिए। यदि कभी बिजली आपूर्ति बाधित होती है तो इसकी सूचना लोगों को होनी चाहिए। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को बिजली आपूर्ति के दौरान होने वाले उतार चढ़ाव बिजली कि ट्रिपिंग आदि का कारण स्पष्ट करने के लिए कहा है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को कहा है कि अगले सप्ताह जमशेदपुर अंचल के महाप्रबंधक, अधीक्षण अभियंता तथा सभी सक्षम पदाधिकारियों के साथ बैठक करके इस विषय में विचार करेंगे।
बिजली नहीं रहने के कारण जल आपूर्ति की योजना ठीक से काम नहीं कर पा रही है तथा लोगों को इसका उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। उतार-चढ़ाव के कारण पेयजल आपूर्ति सिस्टम के मशीन ठीक से नहीं चल पा रहे हैं, उन्होंने सभी जगह पेयजल आपूर्ति करने वाले पम्प में एक अतिरिक्त मोटर की व्यवस्था करने को कहा है और मशीन को ठीक करने के लिए एक वर्कशाॅप स्थापित करने के लिए भी कहा है।
Comments are closed.