जमशेदपुर-हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच वन विभाग, राखामाइंस रेंज की ओर से टार्च लाईट का वितरण
जमशेदपुर।
पोटका प्रखंड के सुदूरवर्ती जंगल के किनारे स्थित हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच वन विभाग, राखामाइंस रेंज की ओर से टार्च लाईट का वितरण किया गया. यह वितरण वनपाल गुरू प्रसाद सीट, वनरक्षी उत्तम महतो, तपन कुमार मुंडा, किशोर सोरेन आदि के द्वारा किया गया. यहां लगभग बीस टार्च लाईट दिया गया, जिसमें लेड़ोकोचा, छातना, तेलेनकोचा, सिलिंग, झापान, बुरूसाई, ढेंगाम, ओतेझारी, मेजोगोड़ा, कुंदरूघुटू आदि गांव के ग्रामीण शामिल है.
विभाग के कर्मियों ने बताया कि हाथियों से सुरक्षा हेतु पूर्व मे भी पटाखा का वितरण किया जा चुका है. वहीं टार्च लाईट का वितरण आगे भी जारी रहेगा. इस दौरान ग्रामीणों में मुख्य रूप से कार्तिक सोरेन, बुलू महतो, भक्तू टुडू आदि शामिल थे.
Comments are closed.