जमशेदपुर – युवा कांग्रेस की क्रांति यात्रा 3 को पहुॅचेगी रांची – कुमार गौरव

136

जमशेदपुर। नरेन्द्र मोदी सरकार के खोखले वादों से जनता को अवगत कराने के मुख्य उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर युवा कांग्रेस द्धारा देश भर में निकाली जा रही युवा क्रांति यात्रा 3 जनवरी गुरूवार को रांची आएगी। इसके स्वागत की तैयारी जोरशोर से की जा रही है। इस संबंध में मंगलवार 1 जनवरी को बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में संवाददाता सम्मेलन में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान अली ने पत्रकारों को बताया कि 3 जनवरी को हजारीबाग रामगढ़ होते हुए रांची पहुंचेगी, जहां एक युवा युवा समागम का आयोजन किया गया है। जिसमें राज्य के युवा पहुंचेंगे और भाजपा के जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का उलगुलान करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि युवा कांग्रेस आगामी लोकसभा और राज्यसभा चुनाव में युवाओं को एकजुट कर राज्य में भाजपा की दमनकारी जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच लाएगी और पूरे राज्य में युवा रोजगार को लेकर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इमरान अली ने कहा कि युवा कांग्रेस का युवा क्रांति यात्रा 16 दिसंबर से कन्याकुमारी से शुरू होकर पूरे देश में युवाओं को एकजुट कर जो केंद्र सरकार के झूठ मोड की नीतियां है जो युवाओं को रोजगार का वादा है जो किसानों की कर्ज माफी का वादा है उसको ना पूरा करते हो कर ने किया गया है उसको लेकर एक युवा आंदोलन पूरे राष्ट्र में खड़ा किया जा रहा है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव परितोष सिंह, प्रदेश सचिव राकेश साहू असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, भारतीय मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तनवीर खान, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजीव रंजन, जिला कांग्रेस के मंच मोर्चा के प्रभारी लड्डू पांडे, कार्यालय प्रभारी संजय सिंह आजाद, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष निलेश प्रसाद, पवन तिवारी, पूर्वी विधानसभा के अध्यक्ष बिजेंदर साह,ू पोर्ट का विधान सभा के अध्यक्ष समीउल्लाह, मृत्युंजय यादव, रंजीत रावत, कृष्णा ठाकुर, जगदीश महतो, मुकेश यादव, सोनू तिवारी सहित अनेक युवा मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More