आधारभूत संरचना के कमी के कारण नही होगा झाऱखंड में वर्ष 2017 का भारत में होनेवाले अंडर -17 ,फुटबॉल वर्ल्ड कप


रवि कुमार झा,जमशेदपुर,05 जुलाई
वर्ष 2017 का भारत में होनेवाले अंडर -17 ,फुटबॉल वर्ल्ड कप का मैच का आयोजन अब झारखंड में नही होगा ।इसका मुख्य कारण झारखंड में उस प्रकार की आधारभुत संरचना नही है।ये बाते झाऱखंड फुटबॉल संघ के सचिव गुलाब रब्बानी ने विशेष बातचीत में कही। उन्होने कहा कि आल इण्डिया फुटबॉल फेडरेशन के अधिकारियो के औपचारिक बातचीत से उन्हे इस बात की जानकारी मिली है।रब्बानी ने कहा कि वर्ष 2017 का अंडर -17 ,फुटबॉल वर्ल्ड कप का मैच का आयोजन भारत में होनेवाला है।इस कारण झारखंड फुटबॉल संघ के द्वारा इस प्रकार का प्रयास किया जा रहा था कि झारखंड में कुछ मैचो का आयोजन किया जाए। इसके लिए आल इण्डिया फुटबॉल फेडरेशन के पास प्रस्ताव भी दिया गया था । झारखंड के ओर से जमशेदपुर में जे आर डी टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स और राँची में मोहराबादी फुटबॉल काम्पलेक्स का इसके लिए चयन किया गाया था । लेकिन आल इण्डिया फुटबॉल फेडरेशन के अधिकारियो ने उनके प्रस्ताव को खरिज कर दिया ।उनके प्रस्ताव खरिज करने के कारण जमशेदपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट नही होने के कारण खिलाडियो के साथ डेलीगेट्स को आने जाने में कठिनाईयो का सामना करना पङेगा।जबकि राँची में इंटरनेशनल एयरपोर्ट तो है लेकिन मोहराबादी फुटबॉल काम्पलेक्स का मैदान उस लायक नही है ।गौरतलब है कि वर्ष 2017 का भारत में होनेवाले अंडर -17 ,फुटबॉल वर्ल्ड कप झाऱखंड फुटबॉल संघ यहाँ कराने के लिए काफी प्रयासरत थे लेकिन अब य़ह मैच आधारभुत संरचना के कारण यहां नही हो सकेगा
Comments are closed.