जमशेदपुर।
बागबेड़ा के रामनगर में प्रस्तावित जलमीनार निर्माण को लेकर रेलवे की ओर से बस्ती के दो सौ से अधिक परिवारों को एक सप्ताह के भीतर घर खाली करने के नोटिस से आक्रोशित बस्तीवासीयों ने शनिवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शाखा मैदान में बैठक किया । बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहीं पोटका विधायक मेनका सरदार व भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने रामनगरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से स्थापित बस्ती में रेलवे प्रबंधन द्वारा सौंपी गयी नोटिस निंदनीय है । भारतीय जनता पार्टी इसका पुरज़ोर विरोध करती है । विधायिका मेनका सरकार ने चुनावी सभा को संबोधित करने आये देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बातों को दुहराते हुए आश्वस्त किया कि किसी का बसाया घर उजड़ने नहीं दिया जायेगा । कहा कि वे और पूरा भाजपा परिवार निष्ठा और आत्मीयता से रामनगरवासियों के संग खड़े हैं । परिवार के किसी सदस्य को तक़लीफ़ को यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने बस्तीवासियों के पक्ष में आवाज़ बुलंद करते हुए रेलवे प्रबंधन को चेतावनी भरे लहज़े में कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर मौके पर रामनगरवासियों के संग मुस्तैद रहेगी । कहा कि हम विकास का स्वागत करते हैं । किंतु जलापूर्ति हेतु किन्हीं का आशियाँ उजाड़ देना न्यायोचित नहीं है । रेलवे इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करे । उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर पर रेलवे के वरीय अधिकारियों संग वार्ता कर संबंधित मामले में उचित रास्ता निकाला जाएगा । भाजपा का प्रयास होगा की स्थानीय सांसद एवं विधायक के सहयोग से जलमीनार का निर्माण स्थल किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित हो जिससे किसी का घर न उजड़े । बैठक को सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह के अलावे बागबेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह , धनंजय उपाध्याय ,ज़िला पार्षद किशोर यादव ,आदि ने भी संबोधित किया । इस दौरान पार्टी नेताओं के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहें । बस्तीवासियों को आश्वस्त किया गया कि इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी गंभीर है । इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक मेनका सरदार, सांसद के प्रतिनिधि संजीव सिंह के अलावे बागबेड़ा भाजपा के मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह समेत अन्य ने शनिवार को ज़िला मुख्यालय में उपायुक्त से मुलाकात कर वैकल्पिक व्यवस्था कराने कि मांग रखी । इस दौरान शाखा मैदान पर भी तालाब निर्माण की अफवाहों को सिरे से नकारते हुए भाजपा ज़िलाध्यक्ष ने कहा कि शाखा मैदान पर किसी प्रकार का निर्माण नहीं किया जायेगा । इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता धनंजय उपाध्याय , गणेश विश्वकर्मा, अंकलेश गिरी, रजनी मिश्रा , संजय सिंह डब्लू , सुरेश निषाद , दीपक शर्मा, के अलावे काफ़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत हज़ारों महिलाएं एवं बस्तीवासी मौजूद रहें ।
Comments are closed.