जमशेदपुर।


विश्व की सबसे बड़ी राजनितिक पार्टी भाजपा में योग्यता के आधार पर सबसे कम उम्र में ज़िला प्रवक्ता मनोनीत किये जाने पर भोजपुरी नवचेतना मंच द्वारा अपने संगठन प्रभारी एवं निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष अंकित आनंद के सम्मान में टिनप्लेट स्थित काली मंदिर में विशेष पूजन आयोजित की गयी । इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर मंच के सदस्यों ने ईश्वर का आराधना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए अंकित के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । पूजन के पश्चात सदस्यों ने पुष्प-गुच्छ भेंटकर अपने संगठन प्रभारी का अभिनंदन किया । इस दौरान मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अप्पू तिवारी ने कहा कि मंच के लिए यह गौरवपूर्ण अवसर है । योग्यता के बूते मात्र चौबीस वर्ष में एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी में महत्पूर्ण पद मिलना निश्चित मायने में प्रतिभा की जीत है । उन्होंने भोजपुरी नवचेतना मंच से जुड़े युवा पर विश्वास जताने हेतु भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त किया है । श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस,जेएमएम,झाविमो , या कोई अन्य पार्टी विशेष । जो संगठन प्रतिभाशाली युवाओं की कद्र कर उचित सम्मान देगी , भोजपुरी नवचेतना मंच उनके प्रति सदैव कृतज्ञता व्यक्त करेगा । मौके पर अभिनंदन करने वालों में विशेष रूप से मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अप्पू तिवारी , पप्पू उपाध्याय,भगवान सिंह , ऋषि पांडेय, कुमार सौरव,लवकुश,मनीष दुबे,अरुण शुक्ला,शिवा कुमार,प्रवीण सिंह समेत अन्य मौजूद थें ।