जिले के विभीन्न थानो क्षेत्रो मे दर्जनो मामले दर्ज
जमशेदपुर।
जिला पुलिस ने गुड़ाबंदा दस्ता का सक्रिय प्रमुख सदस्य नक्सली सनातन मुण्डा को गिरफ्तार करने मे सफलाता पाई है। उसके पास से पुलिस ने एक कार्रबाईन(9mm) के साथ साथ, मैगजीन-02(9mm), 6जिदा कारतुस (9mm) और एक लैपटाप बरामद किया गया है।
इस सर्दभ मे जिले के एस एस पी अनुप टी मैथ्यु ने बताया कि गुड़ाबादा थाना क्षेत्र के जियान गांव के पास जिला पुलिस और सी आर पी एफ के द्वारा सयुक्त छापामारी अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान टीम को नजर पड़ी एक व्यक्ति पहाड़ पर चढने का प्रयास कर रहा है। उस व्यक्ति पर अभियान वाले टीम को शक हुआ। पुलिस के द्वारा उसे रुकने के लिए कहा गया तो वह भागने लगा। फिर पुलिस के टीम ने दौड़ाकर उसे पकड़ा । पक़ड़ने मे उससे पुछताछ की गई। तो उसने अपना नाम सनातन मुण्डा गांव जियान नुतन टोला का रहने वाला बताया। उसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक कार्रबाईन(9mm) के साथ साथ, मैगजीन-02(9mm), 6जिदा कारतुस (9mm) और एक लैपटाप बरामद किया गया है।
एस एस पी ने कहा कि गिरफ्तार नक्सली सनातन मुण्डा गुड़ाबंदा दस्ता का सक्रिय सदस्य है । उस पर जिले के गुड़ाबांदा थाना. चाकुलिया , जादुगोड़ा थाना मे कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
Comments are closed.