जमशेदपुर-सीएनटी-एसपीटी विधेयक के संशोधन पर भाजपाईयों ने मनाया जश्न

68
AD POST

 

 

AD POST

जमशेदपुर।

झारखंड विधानसभा में सीएनटी-एसपीटी एक्ट के सरलीकरण विधेयक पारित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुधवार शाम साकची गोलचक्कर पर भव्य आतिशबाजी एवं लड्डू वितरण कर जश्न मनाया गया । कार्यक्रम की अगुआई कर रहे भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं और आम राहगीरों का मुँह मीठा कराते हुए खुशियाँ साझा की,मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्षों से सीएनटी-एसपीटी एक्ट के सरलीकरण से एक्ट के कई जटिल प्रावधानों के कारण राज्य में अवरुद्ध विकासशील योजनाओं को गति मिलेगी,उन्होंने कहा कि सत्ता में काबिज़ होने के पश्चात भी वर्षों तक आदिवासी सामुदाय को विकास से वंचित रखने वाले लोग अब इस संशोधन के विरुद्ध भ्रामक प्रचार में जुटे हैं । इन्हें जनता पहचान रही हैं , और समय पर माकूल ज़वाब देने को तैयार है । भाजपा जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि राज्य के विकास और लोक हितों में यह नितांत आवश्यक संशोधन है । कार्यक्रम के दरम्यान भाजपाईयों ने आज सदन में स्पीकर दिनेश उरांव पर झामुमो विधायक पोलिश सुरीन द्वारा फेंके गए जूते पर आक्रोश व्यक्त किया । भाजपाजनों ने उक्त मामले की भृतस्ना करते हुए माँग किया कि झामुमो विधायक के इस कूकृत पर उनके विरुद्ध सदन स्वतः संज्ञान लेते हुए कठोर कार्यवाई करे । भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने उक्त विषय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आदिवासी हितों में सरकार के बढ़ते कदम से झामुमो के विधायकों का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है । राज्य की जनता , विशेषकर आदिवासी सामुदाय झामुमो को लगातार नकार रही है , जिससे हताश विपक्षी दलों के विधायक अमर्यादित कृत कर रहे हैं । आज जश्न मनाने के दरम्यान विशेषकर भाजपा नेता रमेश हांसदा,राम सिंह मुंडा,काजू सांडिल्य,ईश्वर सोरेन,रतन महतो,रमेश नाग,चुन्नू भूमिज,विनोद उमंग,मनोज सिंह,चंद्रशेखर मिश्रा,मुकुल मिश्रा,कमल किशोर,अप्पा राव,भूपेंद्र सिंह,पवन अग्रवाल,विमल जालान,अनिल मोदी,राजपति देवी,रीता मिश्रा,प्रीती सिन्हा,दिपु सिंह,पंकज सिन्हा,कुलवंत सिंह बंटी,अश्वनी तिवारी,प्रोबिर चट्टर्जी राणा,पप्पू मिश्रा,श्रीराम प्रसाद,रूबी झा,उमा शंकर सिंह,दानियाल दानिश,मीणा प्रसाद,सीमा जायसवाल,राकेश सिंह,पोरेस मुखी,जोगिन्दर सिंह जोगी,अशोक सिंह,कमलेश कुमार सिंह,प्रवीण सिंह,पप्पू राव,सुबोध प्रसाद,के अलावे सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थें ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More