
संतोष जमशेदपुर.27 जून

जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना के इंचड़ा गाँव के एक नाबालिक बच्ची ( 14 वर्षीय ) के साथ गाँव के ही एक युवक अनन्तो मण्डल द्वारा जबर्दस्ती करने और विरोध करने पर मारपीट का मामला मे पंचाट की मुखिया रेखा औरांव के नेतृत्व मे ग्रामीणो ने जादूगोड़ा थाना का घेराव किया एवं आरोपी पर जल्द से जल्द कारवाई कर गिरफ्तार की मांग किया । बताया जाता हे कि 25 जून को शाम 5 बजे इंचड़ा ग्राम निवासी मुनि मण्डल का बेटा अनन्तो मण्डल गाड़ी मे खलासी का काम करता है अनन्तो मण्डल द्वारा गाँव की ही एक नाबालिक बच्ची से जबर्दस्ती करने का प्रयास किया विरोध करने मारपीट किया तो ग्रामीणो ने 25 जून को जादूगोड़ा थाना मे लिखित शिकायत की परंतु दो दिनो तक उस युवक पर कोई कारवाई नहीं हुई युवती की माँ ने बताया की अनन्तो शुक्रवार की शाम लगभग 7.30 बजे नशे की हालत मे घर मे घुसकर मेरी बेटी के साथ अश्लील हरकत करने लगा मेरी बेटी द्वारा इंकार करने पर पैसो का लालच देने लगा और इसपर भी इंकार करने पर बेटी के साथ मारपीट किया , इस घटना की जानकारी पर ग्रामीण भड़क गए एवं युवक पर कारवाई की मांग को लेकर मुखिया के नेतृत्व मे थाना का घेराव किया एवं ग्रामीणो का कहना है की लड़का पर पहले भी ऐसा आरोप लगता रहा है लेकिन पंचायत मे माफी मांग कर बच जाता था । इस संबंध मे थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव ने बताया की दो दिनो का समय लिया गया है मामले की जांच कर कड़ी कारवाई की जाएगी ।
Comments are closed.