जिंदगी का वो हसीं दौर लौटा दे ,
ए ! वक़्त मुझे मेरा बचपन लौटा दे…
जमशेदपुर ।
गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में पले-बढ़ें और शहर में हीं सक्रीय छात्र राजनीति के माध्यम से राजनितिक गुर सीख राज्य में मंत्रीपद संभाल रहे सूबे के पर्यटन, खेल-कूद,कला-संस्कृति एवं भूमि मंत्री अमर कुमार बाउरी शनिवार पूर्वाह्न अचानक गोलमुरी के पुलिस लाइन स्थित अपने पुराने घर को देखने पहुँचें । उन्होंने इस दौरान अपने बिताये दिनों को याद किया तथा अपने बचपन के मित्रों संग किये शरारतों और मस्ती को भी याद किया । बीते दिनों को याद करते हुए मंत्री श्री बाउरी भावुक भी हुए । उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों और पत्रकार साथियों को बताया कि अपने बीते दिनों की यादें , विशेषकर हुए बचपन की सुनहरी यादों से वे पुलिस लाइन क्वार्टर की ओर खींचें चले आये । इस दौरान उन्होंने वहां बने नये पुलिस कार्टर्स और पुनारे घरों को भी देखा । जिस मकान में उन्होंने अपने बचपन के बहुमूल्य वर्ष व्यतीत किये , उन्होंने वहां पहुँचकर उस घर को नमन किया और आभार प्रकट कर भावुक हुए । उन्होंने कहा कि आज वे जो कुछ भी हैं , उसके पीछे उक्त मकान और यहाँ के तत्कालीन निवास कर रहे परिवारों के आशिष से ही बने हैं , वे यहाँ रहते हुए अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देख चुके हैं जिस अनुभव का लाभ वर्तमान समय में होता है । उन्होंने पुराने समय को याद करते हुए उस समय के माहौल और अपनापन की भी चर्चा किया । बताया कि उस दौरान कुल बारह परिवार थें ,पर कभी यह महसूस न हुआ की अपना मकान कौन है । हम कभी भी किसी भी घर में बेहिचक आ-जा सकते थें । ऐसा माहौल था मानों की एक ही परिवार के लोग अलग अलग कमरों में रह रहे हों । यह माहौल आज के समय में नहीं मिलता । उन्होंने इस दौरान एक पुराने चबूतरे पर अपने पुरानें मित्रों संग गोष्ठी लगाकर बीते दिनों की यादों तो ताज़ा किया । इस दौरान माननीय मंत्री ने एक शहीद जवान के परिजनों से भी मुलाकात किया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया । पुलिस लाइन पहुँचें माननीय मंत्री ने करीब एक घण्टे का समय बिताया और अपने बचपन के साथियों संग पुरानें दिनों पर भावनात्मक चर्चाएं की । मौके पर विशेष रूप से मंत्री श्री बाउरी के बचपन के दिनों के मित्र एवं वर्तमान में शहर के एक बड़े राजनितिक पार्टी से जुड़े रजनीश सिंह के अलावे अनिल यादव, राजू , विकास , प्रेम , गोल्डी , के अलावे कई स्थानीय लोग मौजूद थें
Comments are closed.