जमशेदपुर


अपने स्थापना वर्ष 2015 में ग्यारह जरूरतमंद जोड़ों के शुभ सामूहिक विवाह संपन्न कराकर चर्चा में आई शहर की अग्रणी स्वयंसेवी संस्थाओं में शुमार ‘समाधान’ द्वारा इस वर्ष पंद्रह जोड़ों के सामूहिक विवाह आयोजित कराने के संकल्प को सफ़ल बनाने के ध्येय से समाधान द्वारा सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप परिसर में मंगलवार शाम विवाह हेतु आवेदन दिए जोड़ें और उनके परिजनों के संग परिचय सत्र आयोजित हुआ । जहाँ जमशेदपुर एवं सटे क्षेत्रों पहुँचे वैवाहिक जोड़ों और उनके परिजनों को सामूहिक विवाह से संबंधित नियम और शर्तों से अवगत कराते हुए उचित दिशा निर्देश दिए गए । इस दौरान कई जोड़ों का पंजीयन भी संपन्न हुआ तथा उनके वैवाहिक परिधान हेतु नापी भी कराई गयी । समाधान के संरक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि बीते चार महीनों के युद्धस्तरीय प्रयासों से समाधान की अध्यक्षा पूनम विग की अगुआई में संस्था के सदस्यों ने ज़िले के विभिन्न हिस्सों में जंसम्पर्क अभियान चलाकर तय नियमों के अनुकूल पंद्रह जरूरतमंद जोड़ों का चयन किया जिनके विवाह का पूरा खर्च समाधान द्वारा वहन किया जाएगा । उन्होंने आगे कहा कि बीते वर्ष संपन्न कराई गई सामूहिक विवाह की सफ़लता के पश्चात समाज के कमज़ोर वर्गों में ‘समाधान’ के प्रति अभिरुचि और विश्वास कई गुणा बढ़ी है । आर्थिक समस्याओं के कारण विवाह न करा पाने में सक्षम परिवारों ने समाधान के इस भव्य आयोजन के प्रति टकटकी लगाए महीनों इंतज़ार भी किया , यह बातें जनसंपर्क अभियान एवं आज के परिचर्चा में मौजूद लोगों ने आत्मविभोर होकर स्वीकारा । उन्होंने आगे कहा कि लोगों में समाधान के प्रति यह विश्वास हमारी संस्था की उद्देश्य की सार्थकता है । बताया गया कि कई जोड़ों के पंजीयन संपन्न हो चुके हैं , कई के शीघ्र हीं पूर्ण कर लिए जाएंगे । वैवाहिक कार्यक्रम की जानकारियां देने के क्रम में बताया गया कि तैयारी ज़ोर शोर से चल रही है जिसमें समाधान के सहयोग हेतु शहर के कई सामाजिक , राजनितिक , धार्मिक एवं आर्थिक गतिविधियां आधारित संगठनों ने विश्वास जताया है । समाधान ने इस पुनीत कार्य में सभी से सहयोग हेतु आह्वाहन भी किया है । कार्यक्रम में विशेष रूप से समाधान के संरक्षक दिनेश कुमार , अध्यक्ष पूनम विग , कुलजीत सदाना , हरजीत भाटिया , किरण शॉ, रुचिता छाबरा , मधु प्रसाद, अंकित आनंद, अनिल सिन्हा , अंजिली सिंह , तनवीर , सरस्वती साहू , सोनिया साहू , रत्ना साहू , लतिका साहू , सीमा जैसवाल , अनीता भीवार , सतीश शर्मा , मधुस्मिता बेहरा , समेत कई मौजूद रहें ।