जमशेदपूर।
भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने रघुवर सरकार द्वारा सीएनटी-एसपीटी क़ानून में प्रस्तावित संशोधन को राज्य हित बताते हुए कहा कि इसका दूरगामी असर होगा एवं विकास को गति मिलेगी । मीडिया में ज़ारी विज्ञप्ति के माध्यम से ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस प्रस्तावित संशोधन का स्वागत करते हुए सरकार के साथ खड़ी है , वहीं इसके उलट वर्षों से आदिवासियों के नाम पर अपना उल्लू सीधा करने वाले विपक्ष के स्वार्थी नेता अपने राजनितिक कारणों से अब भी ग्रामीण क्षेत्रों एवं आदिवासी वर्ग को विकास से उपेक्षित रखना चाहते हैं । कारणतः वे अनायास हीं विकास को बल-संबल देने वाले इन अति महत्वपूर्ण विधेयकों का विरोध कर भ्रामक दुष्प्रचार कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से आदिवासी हितों में कार्य करती रही है , तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं सूबे के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने पूर्व में ही आश्वस्त किया है कि राज्य के आदिवासियों के ज़मीन को कोई नहीं छीन सकता । बावजूद इसके विपक्षी दलों को अपना राजनितिक पतन दिख रहा है , जिससे सहमे वे सरकार के अच्छे विधेयकों के विरुद्ध खड़े हैं । उन्होंने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता की गाँवों तक अच्छी सड़कें , अस्पताल , कॉलेज-स्कूल, कैनाल , सरीखे आधारभूत संरचनाओं में तेज़ी आये , आदिवासी भाई बड़े रोज़गार-कारखानों , व्यवसायों के अधिकारी बनें । राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्रामोदय व आदिवासी वर्ग उत्थान की योजनाओं से सियासी चूल्हा बुझता देख विपक्ष के मतलबी नेताओं ने सरकार के विरुद्ध लामबंदी शुरू की है । भाजपा ज़िलाध्यक्ष ने साथ हीं कहा कि सूबे की रघुवर सरकार द्वारा जाती-प्रमाण पत्र में सरना धर्म के उल्लेख एवं राज्य के सरना-मसना स्थलों की घेराबंदी की घोषणा से भी विपक्ष परेशान है । राज्य में पहली बार आदिवासी हितों में कार्य करने वाली , ग्रामोदय से भारत उदय के लक्ष्य पर विकास पथ पर गतिमान भारती जनता पार्टी एवं सहयोगी दलों की सरकार से बिचौलियों और कमीशनखोर विपक्षी दल के नेताओं की नींद उड़ी हुई है । दिनेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की अभिनव और महत्वपूर्ण योजनाओं के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी व्यापक अभियान चलाएगी तथा बूथ स्तर पर जनअभियान चलाते हुए विपक्ष की सच्चाई जनता के बीच उज़ागर करेगी ।

