तैयारियों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक


जमशेदपुर।
31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया जाना है। उक्त दिवस के उपलक्ष्य में पूरे राज्य भर के साथ साथ जमशेदपुर में एकता दौड़ ;त्नद थ्वत न्दपजलद्ध के अलावा राष्ट्रीय एकता को लेकर सामूहिक शपथग्रहण कार्यक्रम की योजना है। इस कार्यक्रम का आयोजन जे0आर0डी0टाटा र्स्पोट कम्प्लेक्स में आगामी सोमवार को सुबह 6ः30 बजे से होगा। उक्त आयोजन में माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास भी शामिल होंगे। तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त श्री अमित कुमार की अध्यक्षता में संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों तथा कारपोरेट क्षेत्र के विभिन्न पदाधिकारियों ने समाहरणालय कक्ष में बैठक हुई। बैठक में आयोजन को सफल बनाने हेतु कार्य का विभाजन कर अलग अलग पदाधिकारियों को भिन्न भिन्न दायित्व दिये गए। कार्यक्रम में लगभग 5 हजार लोगों की सहभागिता हो इसके लिए विभिन्न संस्थाओं के अलावा आम लोगों से भी भाग लेने के लिए अपील की जा रही है। साथ ही जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी संजय कुमार को कार्यक्रम में जन सहभागिता बढ़ाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार का दायित्व दिया गया है। आयोजन में जैप, रैफ, रेड क्रास, सिविल डिफेन्स, जिला पुलिस, सेना, एन0सी0सी0, स्काउट, विभिन्न एनजीओ के सदस्यों के अलावा निजी क्षेत्रों के संस्थानों जुस्को, टाटामोटर्स, लाफार्ज, टिनप्लेट आदि की सहभागिता रहेगी। बैठक में उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, जैप कमान्डेंट, प्रशिक्षु समाहर्ता, डी0आर0डी0ए0 निदेशक, डी0पी0आर0ओ0, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीएसई सहित कारपोरेट सेक्टर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक के बाद अधिकारियों द्वारा आयोजन स्थल का भी निरीक्षण किया गया।