जमशेदपुर।


नवरात्र के महानवमी के मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने गोलमुरी अंतर्गत टुईलाडुंगरी श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल पहुँचकर माता रानी से आशीर्वाद लिया । उन्होंने इस दौरान पुष्पांजलि अर्पित करते हुए माता की आरती कर राज्यवासियों के समृद्धि की कामना की । इस दौरान टुइलाडुंगरी पूजा पंडाल कमिटी के संरक्षक राजू गिरी ,अध्यक्ष मिथिलेश सिंह यादव , महासचिव दिनेश कुमार के अलावे प्रशांत गिरी , श्रीनू राव , रंजीत गुप्ता , राजकुमार सिंह , सुनील चौधरी , राकेश कुमार , बलकार सिंह , रतन साहू , किशोर कुमार राजा समेत अन्य मौजूद थें