जमशेदपुर।


गोलमुरी अंतर्गत टुईलाडुंगरी सार्वजनिन दुर्गा पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन गुरुवार देर शाम बतौर मुख्यातिथि जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने किया । वर्षों से अपने पंडालों की भव्यता हेतु चर्चा में रही टुईलाडुंगरी पूजा पंडाल कमिटी द्वारा इस वर्ष बांग्लादेश के स्वर्णमंदिर का निर्माण किया गया है । पंडाल के माध्यम से विश्व शांति का संदेश देने का प्रयास हुआ है । इस भव्य पंडाल के समक्ष भारत – पाकिस्तान के सैनिकों को दर्शाया गया है जिसमें हाल हीं में भारतीय सेना को मिली अपार सफ़लता वाली सर्जिकल-स्ट्राइक वाली दृश्य श्रद्धालुओं को भक्ति के संग राष्ट्रीय के रंग में सराबोर कर रही है । पंडाल का निर्माण बांग्लादेशी कारीगरों के द्वारा संपन्न हुआ है । उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता कमिटी के अध्यक्ष मिथिलेश सिंह यादव के किया जहाँ विशेष रूप से मुख्य संरक्षक राजू गिरी , महासचिव दिनेश कुमार मौजूद रहें । इस दौरान पूजा कमिटी के रामसकल यादव , आमोद सिंह , राजकुमार सिंह , प्रशांत गिरी , के अलावे काफ़ी संख्या में लोग मौजूद थें ।