सुधार नहीं हुआ तो अधिकारियों को भी चैन से नहीं बैठनें देंगे।


———————————————-
जमशेदपुर।
भाजपा नेता अनिल मोदी ने जुगसलाई क्षेत्र में विद्युत् अनियमितता दूर करने की मांग विद्युत् महाप्रबंधक से की है।उन्होंने कहा कि जुगसलाई वासी विगत एक माह से बिजली की आँख मिचौली से जूझ रहे है।उन्होंने कहा कि जुगसलाई एक विशुद्ध व्यावसायिक क्षेत्र है और त्योहारों का सीजन होने के बावजूद बिजली की बेरुखी से व्यापार प्रभावित हो रहा है।घरो में बच्चो की पढाई बाधित हो रही है और भीषण गर्मी से बच्चों और महिलाओं का जीना हराम हो गया है।उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश में जीरो कट की बात कर रहे है और वही उनके विभाग की कार्यप्रणाली उनके प्रयासों को कुंद कर रही है।उन्होंने कहा कि जनता तड़प रही है और अधिकारी ac कमरों में बैठे है।मोदी ने चेतावनी दी की यदि नवरात्र के दौरान बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो अधिकारियो को भी ac कमरों में बैठने नहीं दिया जायेगा शायद तभी उन्हें जनता की परेशानियों का एहसास होगा।उन्होंने माननीय सांसद विद्युत् वरन महतो तथा माननीय मुख्यमंत्री से भी व्यवस्था में सुधार की गुहार लगाई है।