
फिल्म देखने के अनुभव को फ़ेसबुक फैंस पेज पर सीधा प्रसारण कर 9 लाख क्रिकेटप्रेमियों के साथ किया साझा

जमशेदपुर।
दुनियाभर में झारखंड का नाम रोशन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के लोकप्रिय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित नीरज पांडे निर्देशित बायोपीक फिल्म “एम.एस.धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी” बॉक्स ऑफिस पर नए रिकार्ड्स कायम कर रही है। क्रिकेटप्रेमियों के बीच इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसी बीच धोनी पर पॉकेटबुक “इट्स ऑल अबाउट माही” लिखकर शहर में चर्चा बटोर रहे युवा लेखक एवं धोनी के धुर प्रशंसक अंकित पाठक, 30 धोनी प्रशंसकों एवं परिवारवालों के साथ “एम.एस.धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी” फिल्म देखा। अंकित ने फिल्म रिलीज होने से पहले ही स्थानीय सिनेमाहाल पायल टॉकीज में पूरा बॉक्स रिजर्व कर रखा था।
फिल्म देखने के अनुभवों को फ़ेसबुक क्रिकेट फैंस पेज पर सीधा प्रसारण कर 9 लाख लोगों से किया साझा :
फिल्म के दौरान सभी धोनी समर्थक काफी उत्साहित दिखे, इस दौरान उन्होने “द क्रिकेट लाउंज” एवं “एमएस धोनी – कैप्टन कूल” क्रिकेट फैंस पेज पर सीधा प्रसारण कर पेज से जुड़े 9 लाख से भी ज्यादा क्रिकेटप्रेमियों के साथ धोनी के गृहराज्य से अपने फिल्म देखने के अनुभवों को साझा किया। धोनी का जमशेदपुर से बहुत ही गहरा नाता रहा है, और फिल्म में भी जमशेदपुर से जुड़े धोनी के तथ्यों को प्रमुखता से दिखाया गया है। सीधा प्रसारण के दौरान लोगों ने जमशेदपुर से जुड़े कई सवाल पूछे। जिनका जबाब देने का प्रयास करते हुये सभी लोगों को फिल्म देखने के लिए प्रेरित किया।
धोनी प्रशंसकों ने फिल्म को खूब सराहा, स्टोरी और फिल्मांकन बेमिसाल :
इस खास मौके पर अंकित पाठक के साथ अमित शर्मा, बसंत दास, सिद्धान्त गर्ग, मनोज नाग, अभय मौर्या, निखिल, रोहित, तरुण कुमार, चन्दन पाल, शशिकान्त रजक, राज कुमार, पंकज तिवारी, साहिल, आईसा राव, आशा तिवारी, श्रेया, अंकिता पाठक, सुकृति सिन्हा एवं अन्य उपस्थित थे। वही अंकित के पिता मनोज तिवारी एवं माँ संध्या पाठक प्रमुख रूप से उपस्थित थी। उपस्थित धोनी प्रसंशक मित्रों ने फिल्म को बेमिसाल बताते हुये कहा कि फिल्म की स्टोरी और फिल्मांकन बहुत ही बढ़िया है, 3 घंटे 10 मिनट लंबे फिल्म में धोनी के सफलता की कहानी को बड़े ही बेहतर तरीके से दिखाया गया है, इसे बार- बार देखा जा सकता है। वही अंकित के अभिभावक ने खुद को काफी गौरवान्वित महसूस किया ।
