
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,25 जून

डोमेसाईल की समस्या का समाघान जल्द किया जाएगा और इसके लिए जल्द एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा ।और सारी वस्तुस्थिती की जानकारी ली जाएगी ये बाते जमशेदपुर के दौरे में आए झारखंड के मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन ने पत्रकारो से बातचीत में कही ।उन्होने कहा कि डोमेसाईल निती पहले ही लागु कर दी जाती लेकिन सहयोगी दलो के साथ साथ कई लोगो को आपत्ती थी इस कारण पुन बैठक कर उसे सुधार कर लागू कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वः सुधीर महतो की जन्म तिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के सिलसिले में जमशेदपुर पहुँचे थे, सरकार के सवाल पर मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन ने कहा कि सरकार को कोई खतरा नही है सरकार पुरा कार्यकाल पुरा करेगी ।पत्रकारो के द्वारा गठबंधन के सवाल पर मुख्यमंत्री हेंमत सोरन ने कहा कि ये गठबंधन सिर्फ झांरखंड में सरकार चलाने के लिए किया गया है विघानसभा में ये गठबंधन रहेगा कि नही इस पर पार्टी विचार करेगी।उन्होने कहा कि सरकार से सहयोगी दलो के लोग पुरी तरह खुश हैं।और सरकार को कोई खतरा नही है । जमशेदपुर में बढती अपराधिक घटनाओ पर उन्होने कहा कि उन्हे इस बात की जानकारी नही है वे अपने स्तर से देखेगें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेंमत सोरन ने कदमा स्थित उलियान के शहीद निर्मल महतो स्टेडियम, में स्वः सुधीर महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री महोदय ने इस अवसर पर आयोजित टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन किया। इस अवसर पर मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल, स्थानीय विधायक राम दास सोरेन, बन्ना गुप्ता एवं स्वः सुधीर महतो की पत्नी श्रीमती सविता महतो के साथ साथ जिला प्रशासन के पदाधिकारीगण उपथित थे।
Comments are closed.