जमशेदपुर।
जिला के झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमा के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र स्थित गुर्गगाईकोचा में बंगाल 207 कोबरा बटालियन और बंगाल पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे सर्त अभिय़ान के दौरा कच्ची सड़क पर 4-4 केजी का दो केन बम बरामद किया गया है।पुलिस के सभी केन बम को डिफियुज कर दिया गया है।
इस सर्दभ मे ग्रामीण एस पी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि बंगाल पुलिस और कोबरा बटालियन के द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान पुलिस को सुचना मिली कि नक्सलियो के द्वारा कच्ची सड़क पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से केन बम लगा कर रखा गया है। उसी सुचना पर पुलिस वहां पहुंची को घटना को सही पाया । बम पाए जाने के सुचना पर बंगाल पुलिस ने झारखंड के धालभुम थाना को इस घटना की जानकारी दी । उसके बाद झारखंड पुलिस की टीम जाकर दोनो बम डिस्फुज किया। उन्होने कहा कि नक्सलियो की योजना बंगाल कोबरा बटालियन 207 को उड़ाने की योजना थी। जो समय रहते पता चल जाने के कारण नक्सलियो की मंशा मे पानी फिर गया।
उन्होने कहा कि इन दिनो झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमा पर बंगाल कोबरा 207 बटालियन, बंगाल पुलिस और झारखंड पुलिस के सयुक्त तत्वाधान मे नक्सलियो के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है।