संवाददाता,जमशेदपुर ,13 फरवरी
राज्यसभा सासंद प्रदीप बालमुचू ने घाटशिला विधानसभा की समस्या को लेकर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से मुलाकात की ,इस दौरान उनके फंड से हो रहे घाटशिला और मुसाबनी क्षेत्रो में स्कुलो के चाहरदीवारी के निर्माण के देरी के बारे में जानकारी ली ।उपायुक्त से कहा कि वे इस मामले जल्द हस्तक्षेप करे ताकि चाहर दिवारी का निर्माण हो सके ।
उपायुक्त से मिलने के संबध मे प्रदीप कुमार बालमुचू ने कहा कि इसके अलावे मुसाबनी मे सरकार के द्वारा दो घर खाली कराने का आदेश आया है इसे रोकने की मांग की है उन्होने कहा कि एक ओर सरकार गरीबो को घर देकर बसाने का काम कर रही है वही दुसरी ओर सरकार जिला प्रशासन घऱ मे रह रहे लोगो के बेधर करने का काम कर रही है ।
सरकार मंत्रीमंडल शीध्र गठन करे-
झारखंड सरकार के द्वारा मंत्रीमण्डल गठन नही होने से विकास का काम नही हो पा रहा है इस लिए सरकार को चाहिए जल्द से जल्द मंत्रीमण्डल का गठन करे ये बाते कॉग्रेस के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमुचू ने पत्रकारो से बातचीत मे कही उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा मंत्रीमण्डल का गठन नही होने के मामले को कॉग्रेस काफी गंभीरता से ले रही है । और जल्द ही मंत्रीमण्डल का गठन नही होता है तो कॉग्रेस इस मामले को लेकर अंदोलन करेगी.
उन्होने कहा कि अब तो उन लोगो का आकंङा पार हो गया है ।इसलिए मंत्रीमण्डल के गठन मे देरी क्यो हो रही हैं।
दिल्ली मे करारी हार के मामले मे प्रदीप बालमुचू ने चिंता जताते हुए कहा कि दिल्ली मे तो हम दौङ मे थे ही नही चिंता तो उन्हे करना चाहिए जो 35 से घटकर 3 पर आ गए.वैसे कॉग्रेस इस मामले मे मंथन कर रही है जल्द ही पार्टी और म़जबुत होगी.
संगठन मे होगा व्यापक फेर बदल
संगठन के संबध मे प्रदीप बालमुचू ने कहा कि बजट सत्र के बाद ए आई सीसी के बैठक होगी उसके बाद ही संगठन मे व्यापक फेरबदल होगा .
Comments are closed.