
आदिवासी महासभा नही लेगा गणतत्र दिवस में भाग
संवाददाता,जमशेदपुर,20 दिसबंर
अखिल भारतीय आदिवासी महासभा में ने इस बार गणतत्र दिवस के किसी भी कार्यक्रम मे भाग नही लेगा,इसको लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जमशेदपुर के उपायुक्त को सौपा हैं. ज्ञापन के माध्यम से मांग कि गई देश के आजाद हुए कई वर्ष हो चुके है लेकन आज भी आदिवासी भाई लोग अपने मुलभूत सुविघा से वंचित है।उन्हे अपना पहचान तक नही मिल पाया है.

6 सुत्री ज्ञापन मे कहा गया है कि भारत के संविधान अनुच्छेद 244(1) के अन्तगर्त पांचवी पुर्वी सिहभूम पांचवी अनुसुचित जिला हैं।लेकिन यहां के जिला प्रशासन द्रारा इसका अनुपालन नही किया जाता है,इसके अलावे आदिवासियों की जमीन सुरक्षा के लिए बनाए गए कानुन सी एन टी एक्ट 1908 एस पी टी एक्ट 1949 का जिला प्रशासन के द्वारा उल्लघंन किया जा रहा हैं।इसके अलावे आदिवासी समुदाय को मिलने वाले मौलिक अधिकारो से वंचीत ऱखा जाता हैं।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है आदिवासी समुदाय को जिला प्रशासन के द्वारा ऐसे कई मामलो है जो आदिवासी समुदाय के ठगा गया है
इस लिए आदिवासी महासभा ने निर्णय लिया है जब तक उनकी मांग पुरी नही हो जाती तब तक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के किसी कार्यक्रम मे शामील नही होगा और नही झंडा फहरायेगा।
Comments are closed.