संवाददाता,जमशेदपुर,20 जनवरी
जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग व आस-पास की एरिया में ट्रैफिक प्राब्लम से लोगों को काफी प्राब्लम हो रही है. इसे लेकर ट्यूजडे को भाजपा जुगसलाई मंडल ने सिटी एसपी को एक मांग पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही ट्रैफिक प्राब्लम से निपटने को लेकर कई सजेशंस भी दिए गए हैं. इस दौरान अनिल मोदी, अमर सिंह, प्रकाश जोशी, उपेन्द्र चतरथ, अभिषेक तिवारी, नारायण सिंह, राकेश सिंह, सतीश गोयल, विजेन्द्र सिंह, सुखविन्दर सिंह सावी व सीताराम अग्र्रवाल सहित अन्य प्रेजेंट थे.
रेलवे क्रॉसिंग के पास कांस्टेबल नियुक्त करने का दिया सुझाव
इस संबंध में जुगसलाई मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र पांडेय ने कहा कि रेलवे फाटक के आस-पास ट्रैफिक प्राब्लम होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. इवनिंग में कंपनी वर्कर्स की छुïट्टी होने पर जाम लग जाता है. वहां कांस्टेबल नहीं रहने के कारण लोग रांग साइड से आना-जाना करते हैं, जिससे एक्सीडेंट व जाम की स्थिति बन जाती है. इस प्राब्लम से निजात पाने के लिए फाटक के दोनों ओर कांस्टेबल की तैनाती करने व रांग साइड से जाने वालों से फाइन वसूलने का सजेशन दिया गया है.
वन-वे नियम सख्ती से लागू करवाने की मांग
इसके अलावा जुगसलाई बाटा चौक से रेलवे फाटक व ग्वाला पाड़ा से रेलवे फाटक तक वन-वे नियम को सख्ती से लागू करवाने की मांग की गई है. इसके साथ ही जुगसलाई में मेन रोड के किनारे अवैध रुप से जानवरों के बांधे जाने की जानकारी दी गई है. इससे व्हीकल्स के आने-जाने में काफी प्राब्लम होती है. इसके साथ ही विभिन्न एरिया में नो पार्किंग जोन को भी सख्ती से फॉलो करवाने की दिशा में कार्रवाई की मांग की गई है.
Comments are closed.