
संवाददाता.जमशेदपुर ,23 दिसबंर,
बहारगोङा विधानसभा सीट एक बार फिर जे एम एम के खाते में रहा । इस सीट पर पिछले चुनाव में जेएमएम से विधुत वरण महतो जीत दर्ज किया था ,लेकिन बीते लोकसभा चुनाव मे उन्होने जे एम एम को छोङकर भाजपा मे शामील हो गए थे .भाजपा ने जमशेदपुर लोकसभा सीट से उन्हे उम्मीदवार बनाया था ,और वे जमशेदपुर सीट पर जीत दर्ज की थी। फिलहाल विधुत वरण महतो जमशेदपुर के सांसद हैं।

और भाजपा ने इस सीट से प्रदेश के पुर्व अध्यक्ष दिनेशा नन्द गोस्वामी ने उम्मीदवार बनाया था ।जबकि झारखंड विकास मोर्चा ने समीर मंहती को उम्मीदवार बनाया ।और जे एम एम ने कुणाल षांडगी को उम्मीदवार बनाया .. गौरतलब है कि कुणाल षांडगी ने कई दलो मे रह चुके दिनेश षांडगी के पुत्र हैं।
2014 मे मत प्राप्त हुआ
- जे एम एम के कुणाल षांडगीः—–57963
- भाजपा के दिनेशानन्द गोस्वामी —-42598
- जेवीएम समीर मंहती——————–42121
बहारगोङा विधानसभा सीट जीत हासिल करने के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि इस जीत का श्रेय सीएम हेमंत सोरेन को जाता है. उन्होंने मुझ जैसे नए व्यक्ति पर भरोसा किया और मैं इसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. मेरी प्राथमिकता क्षेत्र में बेरोजगारी दूर करने की होगी.
Comments are closed.