झारखंड में बनेगी बहुमत की सरकार : काले

75
AD POST

 

विरोधियों को जनता ने नकारा केन्द्र सरकार के बेहतर कामकाज पर लगाया ठप्पा

AD POST

संवाददाता,जमशेदपुर ,20 दिसबंर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने झारखंड के विधानसभा के पांचवे चरण सफलतापूर्वक संपन्न होने पर राज्य की जनता तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में अब भाजपा गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता प्रशस्त हो गया है. राज्य की जनता ने विरोधियों को नकारते हुए केन्द्र भाजपा के बेहतर कामकाज पर ठप्पा लगाते हुए भाजपा को बहुमत की ओर अग्रसर किया. वैसे भी भाजपा को प्रथम चरण से जो बढ़त मिली, वह पांचवे चरण तक जारी रही. श्री काले ने राज्य में बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि जनता ने विरोधी दलों के कुप्रचार को नकारते हुए भाजपा और उसके सहयोगी पार्टियों के पक्ष में मतदाताओं ने अपार समर्थन दिया है. तमाम इलाकों में पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे कम से कम  55 सीटें मिलेंगी. एक्जिट पोल भी इस ओर ही इशारा कर रही है. उन्होंने कहा कि एक मायने में केन्द्र सरकार के शानदार कामकाज पर झारखंड की जनता ने ठप्पा लगा दिया है. सिर्फ छह महीने में केन्द्र सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाया. पेट्रोलियम पदार्थों के दाम घटने से महंगाई कम हो रही है और इससे आम जनता राहत की सांस ले रही है. 23 दिसंबर को मतगणना के बाद भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, जिससे राज्य का चौतरफा विकास होगा. मोदी लहर में सारे दल चित्त हो चुके हैं. परिणाम आने के बाद भाजपा विरोधी दलों को हकीकत का एहसास हो जाएगा. साथ ही कहा कि भाजपा गठबंधन को सभी प्रमंडलों में, यानि राज्य के हर कोने से पार्टी को समर्थन मिला. चाहे कोल्हान हो या कोयलांचल, छोटानागपुर हो या पलामू या संथाल परगना. इसमें सभी वर्ग व समुदाय का समर्थन भाजपा गठबंधन को सफलता मिली हैं.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More