
स्वास्थ सुविधा की मांग को लेकर सड़क पर उतरेंगे ग्रामीण
संवाददाता,जमशेदपुर,15 दिसबंर
जमशेदपुर के मुसाबनी प्रखण्ड के केंदाडीह स्थित 3.53 करोड़ की लागत से बनाया गया सामुदायिक अस्पताल ग्रामीणो के लिए सफ़ेद हाथी साबित हो रहा है इस अस्पताल का निर्माण आठ माह पूर्व मे ही पूरा हो चुका हैं। लेकिन अभी तक न तो इसका उदघाटन किया गया है और न ही कोई सुविधा ग्रामीणो को मिला है ।
इस अस्पताल को प्रखण्ड का सबसे आधुनिक अस्पताल के रूप मे बनाया गया था जहां 300 मरीजो को भर्ती करने की सुविधा सहित डाक्टर और मेडिकल स्टाफ के लिए रेसिडेंस की व्यवस्था किया गया है , हालात यह है की ग्रामीणो को इलाज़ के लिए कई किलोमीटर दूर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल जाना पड़ रहा है जिससे ग्रामीण खासे नाराज़ है और उन्होने स्वास्थ सुविधा की मांग को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे है ।
क्या कहते है ग्रामीण
ग्रामीण सिरु मांझी ने कहा की स्वास्थ सुविधा की बाट जोहते उनकी आधी से अधिक उम्र गुजर चुकी है लेकिन अभी तक यहाँ के लोगो को कोई स्वास्थ सुविधा उपलब्ध नहीं हुआ है , यहाँ इतना बड़ा अस्पताल तो बना दिया गया है लेकिन कोई फाइदा नहीं हुआ अगर अस्पताल शुरू हो जाएगा तो ग्रामीणो को बहुत लाभ मिलेगा ।
ग्रामीण अमिताभ दास ने कहा की हमने अस्पताल सुरू करवाने का बहुत प्रयास किया लेकिन अभी तक अस्पताल सुरू नहीं हुआ है अगर जल्द ही अस्पताल चालू नहीं हुआ तो मजबूरन ग्रामीणो को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा ।
ग्रामीण घ्न्श्याम दास ने कहा की अस्पताल के चालू हो जाने से गरीब ग्रामीणो को बहुत लाभ मिलेगा उन्होने प्रशाशन से जल्द से जल्द अस्पताल को चालू करवाने की मांग करते हुए कहा की मजबूरन ग्रामीणो को सड़क पर उतरना होगा ।
गौरतलब हैं कि 3 करोड़ 53 लाख रूपिये से बनने वाले इस अस्पताल का 2010 मे विधायक रामदास सोरेन ने शिलान्यास किया था ।
मुसाबनी के जेएमएम प्रखण्ड अध्यक्ष बाघराई मार्डी ने कहा की अस्पताल बनकर तैयार है और ठेकेदार ने स्वास्थ विभाग को हेंडओवर कर दिया है अब आगे का काम अस्पताल चलाना स्वस्थ विभाग का काम है ।
Comments are closed.