रांची,14दिसंबर। झारखंड में चैथे चरण की पंद्रह विधानसभा सीटों के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। इस चरण में बोकारो और धनबाद विधानसभा के लिए शाम पांच बजे तक वोट डाले गयेे, जबकि शेष तेरह विधानसभा सीटों के लिए दोपहर तीन बजे ही वोट डालने का काम पूरा हो गया था। इसके साथ ही चैथे चरण में दो सौ सत्रह प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में बंद हो गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिये जाने की खबर है। मधुपुर विधानसभा सीट के लिए 70.20 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि देवघर में 64, बगोदर में66.30, जमुआ में 58, गांडेय में54, गिरिडीह में62.61, डुमरी में 65.30, बोकारो में44, सिंदरी में 65, निरसा में 63, धनबाद में 50, झरिया में52, टुंडी में 62 और बाघमारा विधानसभा सीट के लिए अब तक 58 प्रतिशत वोट डाले जाने की खबर है।
