जमशेदपुर। श्री श्याम प्रभु भटली वाले का नववर्ष महोत्सव भटली धाम में 31 दिसंबर को श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट, टाटानगर द्वारा ध्ूामधाम से मनाया जायेगा। विगत तीन वर्षाें की भांति इस वर्ष भी टाटानगर, चांडिल, मुसाबनी, चाकुलिया, धालभूमगढ, सीनी, कोलकाता, राउरकेला, सरायकेला आदि स्थानों से लगभग 300 श्याम भक्त 31 दिसंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन से प्रातः 10 बजे इस्पात एक्सप्रेस टेªन द्वारा बरगढ़ स्टेशन होकर भटली धाम हेतु प्रस्थान करेंगे। बाबा श्याम भटली वाले के दरबार में सभी श्याम भक्त महिला एवं पुरूष मिलजुलकर श्रद्धा भाव से नववर्ष मनायेंगे। 31 दिसंबर को रात्रि 12 बजे नववर्ष का केक बाबा के चरणों में समर्पित कर वर्ष 2015 का स्वागत एवं वर्ष 2014 की विदाई की जायेगी। नववर्ष का प्रथम दिन बाबा श्याम की शुक्ल पक्ष की एकादशी दर्शन का सौभाग्य भी सभी भक्तों को प्राप्त होगा। श्री श्याम प्रभु का भजनों द्वारा गुणगान करने हेतु कानपुर से दिव्य चैनल की गायिका साक्षी को आमंत्रित किया गया है। महाबीर अग्रवाल टाटानगर से, चांडिल से नीरज जालान भी बाबा श्याम का गुणगान करेंगे। इस नववर्ष का प्रथम दिन एकादशी होना यह बहुत बड़ा सौभाग्य एवं सुखद संयोग है। ओम प्रकाश शर्मा कानपुर वाले भी उपस्थित रहेंगे। श्री श्याम भटली परिवार चैटि. ट्रस्ट, टाटानगर शहर एवं आसपास के श्याम भक्तों को सादर निवेदन करता है कि श्री श्याम प्रभु भटली वाले का नववर्ष महोत्सव भटलीधम में ध्ूामधाम से मनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार एवं इस्ट मित्रों सहित भटली धाम चलें।
Comments are closed.