चांडिल बंद के दौरान दुकाने बंद रही भारी वाहन की लम्बी कतार, कई जगह टायर चलाकर विरोध प्रर्दशन किया
संवाददाता,सरायकेला खरसांवा ,10 दिसबंर
सरायकेला खरसावा जिला के चाण्डिल मे कल संपन्न हुए : चुनाव के पुर्व सोमवार की रात को टिकर एंव चांडिल थाना के पास बीजेपी एंव झाविमों के प्रत्यासी आपस में भिड़ गए थे. मंगलवार की सूबह झारखंड विकास मौर्चा के प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह उक्त मामले को लेकर आत्मसमर्पण किया. 9 तारीख से विधायक के उपर लगे आरोपो को खारीज कर रिहा करने को लेकर विकास मौर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता सात घंटे तक चांडिल थाना व एनएच 32 को जाम रहा. जिसमें मतदान कर्मी अपने एवीएम मशीन के साथ फंसे रहे. उसी मामले को लेकर बुधवार को विधायक अरविंद सिंह के समर्थन में व बीजेपी के प्रत्याशी साधुचरण महतो की गिरफतारी करने को लेकर सूबह 8 बजे से चांडिल बाजार, चांडिल स्टेशन, चांडिल गोलचक्कर में सभी व्यवसायी संस्थान बंद रही व एनएच32, एनएच33 पर टायर जलाकर विरोध किया. समर्थकों द्वारा साधु महतो मुर्दा बाद, प्रशासन अर्जुन मुंडा की दलाली करना बंद करों के नारे लगा रहे थे. बंद का समर्थन झूनीबाला महतो के नैतृत्व में चांडिल बंद सफल रहा. एनएच32 व एनएच33 पर बंद के दौरान भारी वाहनों की लम्ंबी कतार लगी रही. बंद के दौरान प्रषासन चप्पे चप्पे पर मुसतेद नजर आई. बंद का संचालन करते हुए झारखंड विकास मौर्चा के समर्थक झुनीबाला महतो ने कहा कि विधायक के उपर लगाय गए आरोप राजनेतीक से प्रेरित होकर लगाए गए है. विधायक को साजिश के तहत फंसाया गया है.
Comments are closed.