संतोष अग्रवाल. जमशेदपुर ,09 दिसंबर,
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के केरेम क्लब आरवाईसी क्लब मेचूआ-एक एवं आरवाईसी क्लब मेचूआ – दो ने ओड़ीसा के रायरंगपुर के गुरुमासिनी क्लब द्वारा आयोजित केरेम प्रतियोगिता का विजेता एवं उपविजेता दोनों का ख्ताब अपने नाम कर लिया है ।
इस प्रतियोगिता मे आरवाईसी – एक प्रथम एवं आरवाईसी – दो ने दूसरा स्थान हांसील कर न सिर्फ जादूगोड़ा बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है ।
विजेता दोनों टीमों को प्रथम पुरुषकार के रूप मे 20 हज़ार नकद एवं दूसरे पुरुषकार के रूप मे 15 हज़ार रुपैया नकद मिला ।
जादूगोड़ा पहुंचे आरवाईसी क्लब के सदस्यो ने बताया की कुल 48 टीमों ने इस एक दिवशीय प्रतियोगिता मे भाग लिया था जिसमे बारीपदा , जमशेदपुर , सरायकेला , एवं अन्य स्थानो के खिलाड़ियो ने भाग लिया था ।
विजेता टिम के सदस्यो मे राजीव लोहार , सुभाष लोहार , मोहन मुखी , रतिलाल मुखी , बासता सोरेन , माधव लोफ़हार , सत्येंद्र लोहार , सुकरा सोरेन आदि शामिल थे , विजेता एवं उपविजेता टिम के खिलाड़ियो को जादूगोड़ा के लोगो ने बहुत बढ़ैया दिया है बधाई देने वालो मे मारवाड़ी युवा मंच जादूगोड़ा शाखा , एवं शास्त्री बॉय्ज़ क्लब जादूगोड़ा के सदस्य शामिल है ।
Comments are closed.