संवाददाता,जमशेदपुर,05दिसंबर
सरायकेलाःखरसांवा जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के शेरे पंजाब चौक में जवानो से भङी बस बिजली पोल के टकरा गया पोल के टकराने के बाद उस स्थान में कुछ देर के लिए अफरा तफरा मच गई ,हालाकि इस दौरान कोई भी जानमाल का नुकसान नही हुआ लेकिन एक बङी घटना होते होते जरुर बच गया।
घटना के संबध मे बताया जाता है कि सरायकेला मे चुनाव संपन कराने के बाद सीआईएसएफ जवानो से भङी बस डीजल लेने आदित्यपुर मे जारहा था बस के चालक ने ज्योही पेट्रोल पंप के ओर बस को घुमाया कि बस अनियंत्रीत हो कर पोल से टकरा गया .बस से पोल टकराने के बाद बस के उपर पोल गिर गया हालाकि इस दौरान कुछ देर के लिए अफरा तफरा जरुर मची लेकिन स्थानिय लोगो की मदद से एक बङी दुर्धटना जरुर टल गई