
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,16 जुन
टेल्को थाना क्षेत्र में देर रात अज्ञात अपराधियो के द्वारा गोली चलाए जाने से दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है।घायलो को इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोर्टस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के संबध मे बताया जाता है कि टाटा मोर्टस अस्पताल में तरणदीप उर्फ तरण नामक सिख युवक पहुँचा और वहाँ मौजुद सुरक्षा कर्मियों से कहा कि उसे गोली लगी और उसकी साथी गंभीर हालात में गुरप्रीत सिंह उर्फ सोनु वही गिरा पङा है तरणदीप के बात पर सुरक्षाकर्मियो और स्थानिय लोगो की मदद सें के मदद से दुसरे युवक को टाटा मोर्ट, अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी स्थिती गंभीर बताई जा रही है ।
घटना के संबध में बताया जाता है कि टेल्को थाना क्षेत्र के टाटा मोर्टस अस्पताल के पीछे स्वीपर्स क्वाटर की जानेवाले सुनसान रास्ते में तरणदीप और गुरप्रीत सिंह अपनी ब्लैक रंग के इनोवा गाङी के बाहर बैठ कर बातचीत कर रहे थे तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी जब तक वे लोग कुछ समझ पाते तब तक गोली दोनो को लग गई दोनो घायल हो गए । फांयरिग के बाद वहाँ भगदङ मच गई ।चुकि गुरदीप को अधिक गोलीया लगी थी इस काऱण वह घायल गिरा पङा रहा जबकु तरणदीप किसी प्रकार टाटा मोर्टस अस्पताल पहुँचा।पुलिस सुत्रो के अनुसार गुरदीप को 6 गोली और तरणदीप को 2 गोली लगी है।इस घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुँच कर मामले की जानकारी ली और वहाँ से 10 खोखे के बरामद किया है।
वही घटना की जानकारी के टाटा मोर्टस अस्पताल सीटी एसपी एस कार्तिक ,सीटी डीएसपी के एन चौधरी के अलावे टेल्को और गोलमुरी के थाना प्रभारी भी घटना स्थल पहुँचे । ,और सेन्ट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान के अलावे कई सिख समाज के लोग भी पहुँचे। बताया जाता है कि गुरप्रीत ओडिशा के भुवनेश्वर में ब्रिटानिया कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में कार्यरत है। उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वहीं तरणदीप 15 दिन पूर्व पुणो के सिंबोसिस से बीटेक कर लौटा है।
गौरतलब है कि इसी थाना क्षेत्र में कुछ माह पुर्व दो इंजीनियरो की गोली मारकर हत्या की जा चुकी हैं।
Comments are closed.