संवाददाता.रांची,30 नवम्बर
झारखंड में यदि भाजपा की सरकार बनी तो सरकारी कर्मचारियों का बुरे दिन आने वाले है, जैसे केद्र और हरियाणा में सरकार में आते ही भाजपा ने कर्मचारी विरोधी नीति अपनाया, वही नीति झारखंड में भी लागू करेंगी। यह बातें संवददाता सम्मेलन में सुबोध कंात सहाय ने कही।
काॅग्रेस भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय ने कहा कि भाजपा कर्मचारी विरोधी है, हमेशा की तरह उनकी कथनी और करनी अंतर है। चुनाव में कहते थे कि पूर्ण बहुमत दिजीए युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन सरकार में आते ही युवाओं को हमेशा के लिए बेरोजगार रखने की योजना बना दिया। पहले केंद्र सरकार की नौकरी में बहाली को रोक दिया और हरियाणा में सता में आते ही सरकारी कर्मचारियों की सेवा निवृति की आयु सीमा 60 से घटा कर 58 कर दिया अर्थात दो वर्ष पहले बुजुर्गो को रिटायर होना पड़ेगा जबकि काॅग्रेस ने सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृति की आयु सीमा 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने का प्रस्ताव रखा था। यदि झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनेगी तो यहाॅ भी सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृति की सीमा घटाकर कर 58 वर्ष कर दी जायेगी यानि सरकारी कर्मचारियों के बुरे दिन आने वाले है।
आदिवासी हित की बात कर लोगों को गुमराह कर वोट मांगने वाले नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री की नहींे बल्कि पांच बड़े पूंजीपतियों की पति की भाूमिका में काम कर रहे है, पूंजीपतियों की सेवा में व्यस्त रहने वाले मोदी बिना जानकारी का ही अपने भाषणों में गलत बयानी कर रहे है। इस देश में आदिवासियों को आरक्षण सहित उनके उत्थान के लिए जितनी भी योजनाएॅ चली रही है वह काॅग्रेस का देश है, पिछली यूपीए सरकार ने ऐतिहासिक कानून बनाकर आदिवासियों को वन भूमि का अधिकार दिया है। संवाददाताओं के सवाल के जवाब में श्री सहाय ने कहा कि 12 वर्षो तक भाजपा सता मेें रही और उसके मुख्यमंत्री आदिवासी ही रहे तो फिर राज्य के आदिवासियों का विकास क्यो नहीं हुआ रोजगार की खोज में लाखों आदिवासी युवा राज्य से पलायन क्यो किये। सरकार में रहते हुए झामुमो के खिलाफ चुनाव लड़ने के विषय पर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव संगठन और कार्यकर्ता लड़ता है दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं की राय पर हमलोग अलग अलग चुनाव लड़ रहे है लेकिन हमारी वैचारिक समानता है। विकास में राज्य के पिछड़ने के कारण पूछने पर बताया कि काॅग्रेस के सता में आने और उसके मुख्यमंत्री होने के बाद ही राज्य का विकास होगा क्योकि काॅग्रेस के पास सभी वर्गो के उत्थान और विकास का विजन है, देश में चल रही विकास योजनाएॅ इसका प्रमाण है।
Comments are closed.